गंगटोक । सिक्किम के पर्यटन क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करते हुए यांगांग में नवनिर्मित धापर-बाले-धुंगा रोपवे का विगत 16 सितंबर को उद्घाटन हो गया है। गौरतलब है कि यह देश में अपनी तरह का सबसे लंबा रोपवे है, जिस पर आज सवार होकर कई गणमान्य लोगों ने पहला औपचारिक सफर किया। इनमें सिक्किम विधानसभा की उपाध्यक्ष राजकुमारी थापा, मुख्यमंत्री के पूर्व प्रेस सचिव विकास बस्नेत, जिला पंचायत केडी काफले और कई अन्य प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों सहित अन्य लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष थापा ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका हेतु मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की प्रशंसा की। उन्होंने पिछली सरकार के समय लगभग अवहेलित इस परियोजना को पूरा करने को सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा प्रशासन की एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह रोपवे यांगांग और सिक्किम के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
थापा ने कहा, धापर-बाले-धुंगा रोपवे न केवल पर्यटन को बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, बल्कि सिक्किम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर भी है। हम इस परियोजना को सफल बनाने में समर्थन के लिए मुख्यमंत्री तमांग के बहुत आभारी हैं।
वहीं, पूर्व प्रेस सचिव विकास बस्नेत ने भी पोमा कंपनी द्वारा प्रदान किए गए उच्च-गुणवत्ता वाले निर्माण की सराहना की, जिससे आगंतुकों के लिए एक सहज और सुखद अनुभव सुनिश्चित हुआ है। उल्लेखनीय है कि यह रोपवे अब जनता के लिए खुल गया है, जिसके एक फेरे के लिए टिकट की कीमत 950 रुपये है।
#anugamini #sikkim
No Comments: