गंगटोक : आज राजभवन में 17वें माउंटेन डिवीजन (ब्लैक कैट डिवीजन) के नवनियुक्त जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल एमएस राठौर (एसएम, वीएसएम) एवं ब्लैक कैट डिवीजन के निवर्तमान जीओसी मेजर जनरल अमित कबटियाल (एसएम) ने सिक्किम के राज्यपाल श्री ओम प्रकाश माथुर से शिष्टाचार मुलाकात की।
बैठक के दौरान, 2023 में तीस्ता नदी में आई बाढ़ में शहीद हुए जवानों की स्मृति में निर्माणाधीन प्रेरणा स्थल के कार्य प्रगति पर चर्चा की गई। इसी कड़ी में माननीय राज्यपाल ने नाथुला दर्रे में 1967 के भारत-चीन युद्ध में राजस्थान के मेजर जनरल सगत सिंह के अतुल्य योगदान का उल्लेख किया और उक्त स्थान के विकास से संबंधित विषय पर भी बातचीत की।
राज्यपाल ने उन कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की जो सिक्किम अपने 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित करने जा रहा है। सिक्किम ने अपने 50वें स्थापना दिवस में प्रवेश किया है, और इस महत्वपूर्ण मौके को भव्य रूप से मनाने की योजना बनाई गई है।
अंत में, राज्यपाल ने नवनियुक्त जीओसी मेजर जनरल एम.एस. राठौर को उनके सफल और फलदायी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही निवर्तमान जीओसी मेजर जनरल अमित कबटियाल, जिन्होंने सिक्किम में अपने 18 महीने के कार्यकाल के दौरान राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति सेवा और समर्पण दिखाया, के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: