गंगटोक, 28 सितम्बर । सिक्किम बचाओ अभियान को जारी रखते हुए नाम्चेबुंग समूह के तहत पूर्वी सिक्किम में एसडीएफ पार्टी द्वारा क्रमिक रूप से शुरू की गई सामूहिक बैठक की दूसरी बैठक आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री केटी ग्याल्छेन ने की। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विभिन्न पदाधिकारी और स्थानीय लोग शामिल हुए। यह जानकारी पार्टी की ओर से आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री ग्याल्छेने ने कहा कि पार्टी की नीति-सिद्धांत और नेता श्री पवन चामलिंग के दर्शन के तहत एसडीएफ पार्टी में विभिन्न जाति, धर्म, वर्ग और पेशे के लोग एकजुट हैं। उन्होंने कहा, एसडीएफ पार्टी एक दूरदर्शी नेता के नेतृत्व वाली एक सिक्किमवादी, धर्मनिरपेक्ष पार्टी है। एसडीएफ पार्टी सिक्किम के लोगों को सुरक्षा देने वाली पार्टी है।
एसडीएफ पार्टी द्वारा 25 वर्षों में कुछ नहीं करने के सत्ता पक्ष के आरोप का जवाब देते हुए श्री ग्याल्छेन ने कहा कि राज्य में सबसे बड़ा विकास एसडीएफ पार्टी की देन है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा विकास शांति और सुरक्षा है जो एसडीएफ पार्टी ने अपने 25 साल के शासन में सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने साढ़े चार साल में सिक्किम में सिर्फ अशांति और अराजकता फैलाई है। वर्तमान सरकार में छात्र नेता पदम गुरुंग को न्याय नहीं मिल पाने पर अफसोस जताते हुए श्री ग्याल्छेन ने कहा कि एसडीएफ पार्टी ही पदम गुरुंग को न्याय दिला सकती है।
श्री ग्याल्छेन ने कहा, सीएए, ओएनआरसी, यूसीसी, वित्त अधिनियम-2023, जन्म प्रमाण पत्र का पंजीकरण आदि जैसे केंद्रीय कानूनों ने सिक्किम के लोगों की पहचान और अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने दावा किया कि वन नेशन वन बर्थ सर्टिफिकेट, जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा, 371 एफ को समाप्त कर देगा। श्री ग्याल्छेन ने कहा, इस संबंध में वर्तमान सरकार को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।
अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्री ग्याल्छेन ने आगे कहा कि परिवर्तन के नारे पर जीतने वाली एसकेएम पार्टी साढ़े चार साल में कोई नया काम नहीं कर सकी। लिम्बू-तमांग का सीट आरक्षण, छूटी हुई जातियों को आदिवासी की मान्यता जैसे मुद्दों का कुछ नहीं हुआ। उन्होंने एसकेएम सरकार को विफल सरकार करार देते हुए कहा कि वह आर्थिक पुनरुद्धार समिति जैसी कई समितियां बनाकर केवल लोगों की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रही है। श्री ग्याल्छेन ने कहा कि यह सरकार इन समितियों द्वारा तैयार रिपोर्ट को जनता के बीच नहीं पहुंचा पायी है और यह एसकेएम सरकार की घोर विफलता है।
उन्होंने कहा, एसडीएफ 2.0 समयबद्ध कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ नेता श्री पवन चामलिंग के नेतृत्व में सिक्किम के लोगों का दिल जीतने के लिए आगे बढ़ रही है। कोई भी नकारात्मक ताकत एसडीएफ पार्टी को अपने लक्ष्य तक पहुंचने से नहीं रोक सकती।
एसडीएएफ पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा नीरू सेवा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि श्री पवन चामलिंग के नेतृत्व में सिक्किम की महिलाएं सभी क्षेत्रों में न्याय और अवसर प्राप्त करके सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम हुई हैं। सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण, पंचायतों और नगर पंचायतों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पैतृक संपत्ति में आधा अधिकार, सरकारी दस्तावेजों में गृह माता का नाम अवश्य लिखना जैसे अधिकार एसडीएफ सरकार ने सुनिश्चित किए थे।.
इस प्रकार गंगटोक जिला अध्यक्ष श्री विजय प्रधान ने लोगों को एसडीएफ सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही श्री प्रधान ने कहा कि एसकेएम सरकार जनता से किये गये वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। आज की बैठक में युवा नेता श्री पूजन राई ने एसडीएफ पार्टी के युवा केंद्रित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कृषक मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री डीएन सपकोटा ने जैविक खेती के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान सरकार इस खेती को सशक्त रूप से बढ़ावा देने में विफल रही है।
सेवानिवृत्त डीएफओ श्री एसबी सुब्बा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने कई केंद्रीय कानून लाकर सिक्किमवासियों के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सिक्किम के लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। एसडीएफ सरकार के दौरान वनों के विकास को उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए मील का पत्थर बताया।
पूर्व सैनिक सेल (पाकिम जिला) के संयोजक श्री देवेन्द्र खतिवड़ा ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला कि एसडीएफ पार्टी को सिक्किम को बचाने के लिए अभियान क्यों चलाना पड़ा और कहा कि लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार और कानून, जो पूर्वजों ने मिलकर प्राप्त किये थे गोले सरकार बनने के बाद रातों रात बर्बाद हो गए। श्री पवन चामलिंग के नेतृत्व ने 25 वर्षों तक सिक्किम के लोगों को सुरक्षित रखा, लेकिन आज लोगों द्वारा लाई गई परिवर्तन की सरकार ने सिक्किम और सिक्किम के लोगों के सभी अधिकारों, पहचान और सुरक्षा कवच को नष्ट कर दिया है। इसलिए एसडीएफ पार्टी ने सिक्किम को बचाने की बड़ी जिम्मेदारी ली है।
वहीं, एसकेएम पार्टी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री नवीन कार्की ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसकेएम पार्टी का बदलाव सिर्फ सत्ता पर चढ़ने तक ही सीमित रहा। श्री कार्की ने जोर देकर कहा कि केवल एसडीएफ पार्टी और नेता श्री चामलिंग ही सिक्कमेली के लोगों को समय पर और उचित न्याय दे सकते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए स्थानीय नागरिक श्री जेपी राई ने कहा कि एसडीएफ पार्टी एक अनुशासित पार्टी है, एसकेएम पार्टी की तरह पत्थरबाजी करने वाली और लोगों को परेशान करने वाली पार्टी नहीं है। पाकिम जिला युवा मोर्चा के संयोजक श्री कर्म हिस्से भूटिया ने कहा कि सिक्किम को बचाने के लिए सभी युवाओं को एसडीएफ पार्टी की मदद करने की जरूरत है। बैठक में स्वागत भाषण पूर्व पंचायत श्रीमती प्रमिला छेत्री ने दिया, जबकि कार्यक्रम का संचालन सीएलईसी अध्यक्ष श्री संदीप राई ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा संयोजक श्री मनोज बस्नेत ने दिया।
No Comments: