पाकिम । भारत में नेपाल के राजदूत Dr Shankar Prasad Sharma रविवार को सिक्किम पहुंचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना शर्मा भी साथ थीं। डॉ शंकर प्रसाद शर्मा 12 से 14 मई 2024 तक भारत-नेपाल फाउंडेशन की 38वीं बोर्ड बैठक में भाग लेने के लिए सिक्किम आए हैं। रंगपो सुविधा केंद्र पहुंचने पर उनका स्वागत रंगपो के एसडीएम श्री थेंडुप लेप्चा, रंगपो नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री संजीव खाती, पर्यटन विभाग की उप निदेशक श्रीमती सुषमा प्रधान तथा विभाग के कर्मियों ने गर्मजोशी से किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: