नेपाली साहित्य परिषद ने मनाया बैसाखी उत्सव

गंगटोक : नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम ने बैसाखी उत्सव 2082 आज एक दिन पहले मनाया। राजधानी के विकास क्षेत्र स्थित परिषद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष हरि ढुंगेल ने की। उन्होंने बताया कि चूंकि बैसाख के पहले दिन परिषद भवन के पास एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग मुख्य अतिथि होंगे, इसलिए कार्यक्रम को एक दिन आगे पहले मनाने का निर्णय लिया गया।

बैसाखी पर्व के अवसर पर आज पुस्तक विमोचन, गजल पाठ, वार्ता और संगीत कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष एवं अतिथियों के नेतृत्व में पत्रकार एवं लेखक विजय बांतवा ने भारतीय नेपाली साहित्य सृजनकर्ताओं के संदर्भ में दिवंगत लेखक के बारे में बताया। इस अवसर पर भीम दहाल के योगदान पर लिखी गई पुस्तक का औपचारिक रूप से विमोचन किया गया। इसी प्रकार, कार्यक्रम से पहले सिक्किम के पाकिम जिले के लिंके के सामाजिक कार्यकर्ता कमल काफले ने बैसाखी पर्व की विशेषताओं और महत्व पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया।

आज का कार्यक्रम संगीत से भरपूर था तथा विभिन्न कलाकारों ने संगीतमय प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम के दौरान, गायक राकेश कार्किडोली, प्रेम गहतराज, गणेश ढुंगेल, दीपिका दियाली, रिवास गुरुंग और वर्षा सिंह ने विभिन्न पुराने और सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दी। इसके अलावा गंगटोक से श्रीमती राधा पांडे और नेपाल से अतिथि लेखक आवाज शर्मा ने गजले प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम में अध्यक्षीय भाषण देते हुए हरि ढुंगेल ने कहा कि नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम इसी प्रकार विभिन्न पारंपरिक त्योहार मनाता रहा है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics