नेपाली भाषा मान्यता दिवस मना

वरिष्ठ साहित्यकार शंकर देव ढकाल को मिला भानु पुरस्कार 2025

गंगटोक : गंगटोक के मनन भवन में 34वां नेपाली भाषा मान्यता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री अरुण उप्रेती इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में, मंत्री उप्रेती ने 34वें नेपाली भाषा मान्यता दिवस के सफल आयोजन के लिए नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नर बहादुर भंडारी और उनकी पत्नी श्रीमती दिल कुमार भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने नेपाली भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराकर नेपाली भाषा को मान्यता दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्रीमती भंडारी ने संसद में नेपाली भाषा को मान्यता दिलाने के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर स्पष्ट रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि यह गौरवशाली क्षण न केवल नेपाली भाषा को मान्यता मिलने का दिन है, बल्कि संपूर्ण नेपाली राष्ट्र के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और जातीय अस्तित्व को पहचानने का अवसर भी है।

भानु जयंती, 13 जुलाई 2025 के अवसर पर दिए जाने वाले सभी पुरस्कार आज इस कार्यक्रम में प्रदान किए गए। वरिष्ठ साहित्यकार Shankar Deo Dhakal को भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘भानु पुरस्कार 2025’ से सम्मानित किया गया। उन्हें नकद पुरस्कार, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार, भाषाई संवर्धन में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनारायण मिश्र और श्रीमती चंद्रा राई को ‘भाषा सेवाश्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया, जबकि साहित्य के क्षेत्र में वांग्दी छिरिंग लामा को ‘साहित्य सेवाश्री सम्मान’, संगीत के क्षेत्र में सीबी गुरुंग को ‘संगीत सेवाश्री सम्मान’, नाटक के क्षेत्र में पुष्पराज अधिकारी को ‘नाट्य सेवाश्री सम्मान’, पत्रकारिता के क्षेत्र में दिलीराम दुलाल को ‘पत्रकारिता सेवाश्री’, चित्रकला के क्षेत्र में पारस नेचाली को ‘चित्रात्मक सेवाश्री’ और नृत्य के क्षेत्र में किरण लामा को ‘नृत्य सेवाश्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा, कंचनजंगा राज्य विश्वविद्यालय के लेप्चा विभाग में लेप्चा भाषा विशेषज्ञ और प्राध्यापक श्रीमती पुष्पचोदेन थॉमस लेप्चा और भाषा एवं साहित्य के विकास एवं संवर्धन में योगदान देने वाले भूटिया भाषा साहित्य के विद्वान  येसेरिंगजिंग भूटिया को भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। नेपाली भाषा मान्यता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला ‘कंचनजंगा कृष्ण स्मृति पुरस्कार 2025’ प्रसिद्ध चित्रकार एवं मूर्तिकार अमीर सुंदास को नकद पुरस्कार, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

ग्राम प्रशासनिक क्षेत्र में नेपाली भाषा का प्रयोग करते हुए भाषाई विकास एवं संरक्षण हेतु 12 नामफिंग ग्राम पंचायत इकाइयों को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार, इस अवसर पर सिक्किम विश्वविद्यालय के नेपाली विभाग की अंतिम परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्रा सुश्री शांतिकुमारी छेत्री को ‘प्रेमलास स्मृति शैक्षिक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। भानु जयंती के अवसर पर आयोजित अंतर-विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता के शीर्ष तीन प्रतियोगी विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में नेपाली और अंग्रेजी में पुस्तकों और भानु स्मारिकाओं का विमोचन भी किया गया।

आज के विशिष्ट अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं धार्मिक मामलों के मंत्री सोनम लामा थे। गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक दिल्‍ले नामग्याल बारफुंग्‍पा, मार्तम-रुम्‍तेक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक तेनजिंग नोर्बू, पूर्व मंत्री कुंगा निमा लेप्चा, पूर्व विधायक, विभागीय सचिव, नवनियुक्त विभागीय अध्यक्ष एवं सलाहकार, विशेष कार्याधिकारी, गंगटोक नगर निगम के महापौर-उप महापौर, पार्षद, गंगटोक जिला अध्यक्ष, पंचायत सदस्य भी कार्यक्रम में अति‍‍थि के रूप में उपस्थित रहे। इससे पूर्व, नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के अध्यक्ष हरि धुंगल ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम के अंत में नेपाली साहित्य परिषद, सिक्किम के उपाध्यक्ष नवीन लामिछाने ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics