पाकिम : सिक्किम स्टेट कोऑपरेटिव यूनियन द्वारा आज स्थानीय असम लिंग्जे स्थित एसआईसीयूएन सभागार में संगठन का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राज्य के शिक्षा, खेल व युवा मामलों के मंत्री राजू बसनेत मुख्य अतिथि, ओबीसी आयोग की अध्यक्ष पवित्रा भंडारी और डीजीपी अक्षय सचदेवा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री राजू बस्नेत ने संस्था को स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए आर्थिक-सामाजिक विकास हेतु सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों को आंदोलन के विकास में योगदान देने और सहकारी पारिस्थितिकी तंत्र के साथ ग्रामीण परिदृश्य को बदलने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम में ओबीसी आयोग अध्यक्ष पवित्रा भंडारी ने विभिन्न क्षेत्रों में सहकारी समितियों को शिक्षित करने में संस्था के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जागरुकता कार्यक्रमों, व्यापार संवर्धन और क्षमता निर्माण पहलों के माध्यम से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को सशक्त बनाने के सुझाव भी दिए।
वहीं, पुलिस महानिदेशक अक्षय सचदेव ने अपने वक्तव्य में आवश्यक जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास पर जोर देते हुए समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ आदतें अपनाने और शारीरिक गतिविधियों को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने लचीलेपन और सकारात्मक जीवन जीने के लिए ध्यान या माइंडफुलनेस जैसी आध्यात्मिकता को विकसित करने पर भी जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने भावनात्मक स्वास्थ्य और बुद्धिमत्ता के निर्माण और समाज की बेहतरी में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस दौरान, एसआईसीयूएन अध्यक्ष डॉ मंगल जीत राई ने संगठन की स्थापना के बारे में बताते हुए इसके उद्देश्यों और उपलब्धियों पर जोर दिया और बताया कि एसआईसीयूएन का उद्देश्य सहकारी समुदाय के लिए शैक्षिक और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण के माध्यम से आय सृजन के अवसर पैदा करते हुए ग्रामीण-शहरी अंतर को पाटने के लिए एक मंच बनाना है। इसके अलावा, उन्होंने संस्था की स्थापना और सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के मिशन को आगे बढ़ाने में इसके संस्थापक नकुल दास राई के योगदान को भी स्वीकार किया।
कार्यक्रम में सहकारिता रजिस्ट्रार कर्मा ओंगमू ने विभिन्न सहकारी समितियों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाली मानव संसाधन फर्म के रूप में यूनियन की भूमिका को स्वीकार करते हुए इसे अपना ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने के लिए बधाई दी। इसके अलावा, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की थीम, “सहकारिता एक बेहतर दुनिया का निर्माण करती है” पर प्रकाश डाला और इस पहल को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। समारोह में सहकारिता विभाग के कई अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान हेतु सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: