sidebar advertisement

एनसीसी कैडेट्स राष्ट्र की अमूल्य सम्पदा : राज्‍यपाल

एनसीसी कैडेट को राज्‍यपाल ने प्रदान किया गवर्नर मेडल

गंगटोक, 16 सितम्बर । ‘उठो ,बढ़ो और आसमान को छू लो’ यह कहना है सिक्किम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य का जो आज राजभवन के आशीर्वाद भवन में सिक्किम सरकार के शिक्षा विभाग एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम के कैडेट्स को सम्मानित करने के लिए गवर्नर मेडल अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्यपाल द्वारा 38 कैडेट सम्मानित किये गये जिसमें 18 स्वर्ण, 14 रजत एवं 5 कांस्य पदक शामिल हैं जिससे साथ एक सिविल आफिसर श्रीमती लिजुम लेप्चा, चौथी बटालियन, कामरांग, को भी एनसीसी में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्यपाल पदक प्रदान किया गया। सिक्किम में मौजूदा 3 एनसीसी बटालियन के अंतर्गत 1-सिक्किम एनसीसी गर्ल्स बटालियन, गंगटोक, तीसरी एनसीसी बटालियन, गंगटोक एवं चौथी एनसीसी बटालियन, कामरांग,नामची है जो राष्ट्रीय स्तर पर अद्वितीय पहचान बनाने में आगे है। कोविड संक्रमण के तीन वर्ष के अन्तराल में इस वर्ष राज्यपाल मेडल अलंकरण समारोह आयोजन किया गया है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सभी मेडल विजेता के साथ अन्य सभी एनसीसी कैडेट्स को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्र की अमूल्य सम्पदा बताते हुए कहा कि जब शुरू से ही बच्चों में इस प्रकार का बीजारोपण होता है, तो निश्चित रूप से वे राष्ट्र प्रति संकल्पित होते हैं तथा देश की सीमा की सुरक्षा का कार्य यहीं से आरम्भ होता है। एनसीसी राष्ट्र की ताकत को और बल प्रदान करने का कार्य कर रहा है। इस दौरान शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आर तेलंग, दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशलय के ग्रुप कमाण्डर जयदीप यादव ने भी अपना सम्बोधन रखा।

आज के समारोह में सिक्किम सरकार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आर तेलंग, दार्जीलिंग, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम निदेशलय के ग्रुप कमाण्डर जयदीप यादव, सिक्किम एनसीसी गर्ल्‍स बटालियन के कमांडिंग अफिसर- कर्नल शंशाक केलकर फोर्थ बटालियन के कमांडिंग अफ़िसर एनसीसी कर्नल डीडी पाण्डेय, थर्ड एनसीसी बटालियन के कमांडिंग अफिसर कर्नल सुनीप, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कमचारी उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics