sidebar advertisement

राष्ट्रव्यापी ‘आयुष्मान भव’ अभियान का हुआ शुभारम्भ

इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को शिक्षित और सशक्त बनाना है : कुंगा निमा लेप्चा 

गंगटोक, 13 सितम्बर । राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने आज गांधीनगर के राजभवन में आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत शुरू की गई राष्ट्रव्यापी ‘आयुष्मान भव’ अभियान का शुभारम्भ किया। इसी कड़ी में सिक्किम की राजधानी गंगटोक स्थित राजभवन में भी आज राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और कैबिनेट की उपस्थिति में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अभियान की औपचारिक शुरुआत करते हुए राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने कहा कि इस अभियान का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यक्ति या गांव इससे अछूता न रहे। ऐसे में इस महान उद्देश्य को प्राथमिकता देकर, हमारे देश का लक्ष्य व्यापक पैमाने पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त करना है। वहीं, राज्यपाल आचार्य ने अपने वक्तव्य में इस पहल के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों को समर्थन देने और नई सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को अपनाने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षमता पर बैठे लोगों को उन लोगों की सहायता करने के लिए दृढ़ संकल्पित होना चाहिए जो इन पहलों से जुड़े हैं।

गौरतलब है कि ‘आयुष्मान भव’ अभियान ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को सभी सरकारी स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से प्रदान करने पर केंद्रित एवं इन्हें बेहतर बनाने हेतु तैयार एक व्यापक कार्यक्रम के रूप में कार्य करता है। अभियान में तीन मुख्य तत्व हैं, जिनमें लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण हेतु आयुष्मान आपके द्वार 3.0, स्वास्थ्य व कल्याण केंद्रों पर साप्ताहिक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने हेतु आयुष्मान मेला और स्थानीय स्वास्थ्य समितियों के नेतृत्व में ग्राम स्तर पर कार्यक्रम हेतु आयुष्मान सभा शामिल हैं। बाद में यह अभियान क्रमवार राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर शुरू किया जाएगा।

इस संबंध में बोलते हुए सिक्किम के स्वास्थ्य मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा ने कहा कि अभियान के अंतर्गत कई पहल शामिल हैं। जिनमें योग्य लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना, स्वास्थ्य मेलों एवं समारोहों का आयोजन आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, यह अभियान विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करने में एक पथ प्रदर्शक के रूप में कार्य करता है। इसका उद्देश्य नागरिकों को शिक्षित और सशक्त बनाकर यह सुनिश्चित करना है कि वे सरकार की पेशकशों का उपयोग कर सकें।

इस अवसर पर संबंधित अधिकारी डॉ अशोक राई ने निक्षय मित्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 320 निक्षय मित्र पंजीकृत हैं, और 380 फूड बास्केट का वितरण हुआ है। वहीं, मुख्यमंत्री ने 50 टीबी मरीजों की सहायता करने की प्रतिबद्धता जताई है। कार्यक्रम में तीन निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभिन्न पहलों से जुड़े कार्यक्रमों का शुभारंभ भी हुआ। इनमें समुदायों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं में साफ-सफाई के लिए स्वच्छता अभियान, अंग दान के बढ़ावे और लोगों को इसके लिए प्रेरित करने हेतु अंग दान जागरूकता अभियान और रक्तदान कार्यक्रम शामिल है।

कार्यक्रम में आरडीडी मंत्री सोनम लामा, महिला व बाल विकास मंत्री संजीत खरेल, मुख्य सचिव वीबी पंत, एसीएस सुधाकर राव के अलावा जीएच सचिव और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics