नामची : नामची ब्लॉक में राष्ट्रीय लैंगिक समानता अभियान का सफल आयोजन आज नामची नगरपालिका भवन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी लिंगों के लिए समान अधिकार, अवसर और गरिमा सुनिश्चित करने हेतु जनजागरुकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों, सामुदायिक नेताओं, पंचायत सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वागत भाषण शोंग डोमा तमांग, सहायक परियोजना प्रबंधक, बीएमएमयू एसआरएलएम/आरडीडी ने दिया। इसके बाद श्रीमती सृजना शर्मा, अध्यक्ष बीडीएस नामची ने ग्राम स्तर पर जीपीयू स्तर पर एसएचजी महासंघ तथा ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक डेवलपमेंट सोसाइटी की संरचना एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने नामची ब्लॉक के एसएचजी द्वारा प्राप्त योजनाओं, कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए बीडीओ नामची के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत नमची ब्लॉक की बीपीएम के संबोधन से हुई। उन्होंने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि लैंगिक समानता न केवल संवैधानिक अधिकार है, बल्कि एक प्रगतिशील समाज की बुनियाद भी है। उन्होंने शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व में व्याप्त लैंगिक असमानताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि घरेलू कार्यों का विभाजन शेयर वर्क, शेयर ग्रोथ समानता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बीपीएम ने एसएचजी और सामुदायिक संस्थाओं की भूमिका को व्यवहार परिवर्तन और जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में बीडीओ उपेंद्र राई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने एसएचजी के कार्यक्रमों में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की। अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण, शिक्षा एवं रोजगार के समान अवसरों पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण और निर्णय प्रक्रिया में सहभागिता स्वस्थ और प्रगतिशील समाज के निर्माण की कुंजी है।
कार्यक्रम में खाद्य प्रसंस्करण विभाग की अध्यक्ष एवं नामची ब्लॉक के एसएचजी से जुड़ी श्रीमती कला प्रधान की उपस्थिति विशेष रही। उन्होंने एसएचजी, सामुदायिक प्रयासों और युवाओं की भूमिका को लैंगिक अंतर दूर करने में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने एसएचजी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और महिलाओं के उत्थान हेतु निरंतर समर्थन देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान लैंगिक समानता के संदेश को फैलाने हेतु आईईसी सामग्री का वितरण किया गया।
लैंगिक समानता की शपथ का नेतृत्व अध्यक्ष श्रीमती कला प्रधान ने किया, जिसमें सभी एसएचजी सदस्यों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का समापन लैंगिक समानता, सम्मान एवं सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ शपथ ग्रहण समारोह में हुआ। नामची ब्लॉक में आयोजित राष्ट्रीय लैंगिक समानता अभियान ने एक न्यायपूर्ण, समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम प्रस्तुत किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: