गंगटोक । महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ ही भारतीय सेना के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सेना की त्रिशक्ति कोर ने विगत 18 से 24 जून तक उत्तर बंगाल और सिक्किम में एक मोटरसाइकिल अभियान चलाया। इस साहसिक अभियान में नई दिल्ली स्थित आयरन हॉर्स अकादमी की महिला मोटरसाइकिल चालकों की टीम ने हिस्सा लिया। साथ ही, इस अभियान का उद्देश्य उत्तर बंगाल और सिक्किम के सीमावर्ती क्षेत्रों की पर्यटन क्षमता को उजागर करना भी था।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान में शामिल प्रतिभागियों को नाथूला, न्यू बाबा मंदिर और गंजू लामा युद्ध स्मारक की सैर कराने के साथ ही सिक्किम की अद्वितीय पहाडय़िों पर ले जाया गया। अभियान का समापन गंगटोक में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने चाय का आनंद लिया और एनसीसी की थर्ड गल्र्स बटालियन की कैडेटों के साथ बातचीत की।
अभियान में मोटरसाइकिल सवार महिलाओं ने पूर्व सिक्किम के विविध और चुनौतीपूर्ण इलाकों का पता लगाया, जिसमें रोमांच और सौहार्द की भावना को उजागर किया गया। इसके बाद मोटरसाइकिल टीम उत्तर बंगाल के डुवार्स क्षेत्र की हरियाली से भरपूर रोमांचक यात्रा करते हुए भारत-भूटान सीमा तक गई। इस दौरान, टीम ने डामडिम युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘दोपहिया वाहनों की सुरक्षित सवारी’ पर कार्यशाला भी आयोजित की। 24 जून को सुकना पहुंचने पर अभियान का झंडी दिखा कर स्वागत किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: