गंगटोक । पत्रकार एवं जर्नलिस्ट युनियन आफ सिक्किम के अध्यक्ष सुजल प्रधान की माता का निधन हो गया। गत सोमवार रात उनकी मां राधा प्रधान ने गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल में अन्तिम सांस ली।
वे पिछले डेढ़ माह से बीमार थीं । 56 वर्षीय राधा प्रधान अपने पीछे पति और दो पुत्र छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को रानीपुल स्थित शान्तिस्थल में किया जाएगा। बुधवार सुबह 11 बजे ताथांगचेन स्थित निवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी।
पत्रकार सुजल प्रधान की माता के निधन पर एसडीएफ पार्टी और सिजिटन एक्शन पार्टी, सिक्किम ने आज दु:ख तथा संवेदना प्रकट की है। उक्त पार्टियों ने आज जारी शोक सन्देश में शोक सन्तप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति की कामना की है।
#anugamini #sikkim
No Comments: