गेजिंग । गेजिंग जिले के यांगथाग निर्वाचन क्षेत्र के तहत नई बस्ती के गैर-सरकारी संगठन ग्याबा जन कल्याण समाज की ओर से रविवार को समाज की मासिक बैठक की गई। इसके साथ-साथ गांव को स्वच्छ रखने के लिए बड़े पैमाने पर सफाई की गई।
समाज के अध्यक्ष डीपी शर्मा के नेतृत्व में चले सफाई अभियान में संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे। संगठन की ओर से कहा गया है कि आज विशेष रूप से संतमेरी चर्च खैल्सा से यांगथाग गोलाई तक तिक्जुक खोल्सा से पेलिंग गुफा तक सफाई अभियान चलाया गया। डीपी शर्मा ने बताया कि संस्था लगातार सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही है। वहीं जनकल्याण समाज लगातार सेवाएं देकर सामाजिक क्षेत्र में मिसाल पेश किया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि गांवों को दुर्गंध मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक मुक्त गांवों के लिए समय-समय पर स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए बताया कि गेजिंग बाजार निवासी दिनेश मित्तल (पप्पू) की ओर से इस सफाई अभियान में 100 मास्क निःशुल्क दिए किये हैं। इसी तरह गेजिंग बाजार के पेलिंग रोड निवासी छिमी डांगका भूटिया परिवार ने भी आज समाज को उपयोगी सामान सौंपा।
विदित हो कि छिमी डांगका के भाई किंजांग छिरिंग भूटिया की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी। परिवार ने उस समय समाज द्वारा किए गए योगदान की सराहना की थी और समान प्रदान करने के लिए आभार जताया था। उन्होंने समाज के सभी सदस्यों की ओर से जन कल्याण समाज की मदद के लिए भूटिया परिवार और दिनेश मित्तल को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के दौरान एकत्र किये गये कूड़े-कचरे का समुचित प्रबंधन करने का बीड़ा समाज पहले ही उठा चुकी है।
#anugamini #sikkim
No Comments: