पाकिम : ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच का विस्तार करने और दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी सेवा पहुंचाने की दिशा में नाथांग-माचोंग के विधायक सह महिला, बाल, वरिष्ठ एवं दिव्यांग कल्याण सलाहकार श्रीमती पामिना लेप्चा ने आज क्षेत्र के लोसिंग गांव में स्वास्थ्य केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया।
इसके उद्घाटन अवसर पर पामिना लेप्चा ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री के दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने और समुदायों तक अबाध आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश के अनुरूप है। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को चालू करने में समर्थन के लिए मंत्री जीटी ढुंगेल, स्वास्थ्य सचिव और सीएमओ पाकिम एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
विधायक लेप्चा ने कहा कि यह हेल्थ सेंटर खासकर मानसून के दौरान खराब सडक़ के कारण कटने वाले लॉसिंग के लोगों की लंबे समय से चली आ रही जरूरत को पूरा करता है। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग और निरंतर समर्थन के लिए लोसिंग निवासियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की स्थापना योजनाओं की मजबूत डिलीवरी करने हेतु सरकार के प्रयासों को दर्शाती है।
कार्यक्रम में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन मणि ढकाल ने बताया कि केंद्र के खुलने से स्थानीय लोग अब यहां से दवा वितरण, बुनियादी स्वास्थ्य परीक्षण, प्राथमिक उपचार और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से इस स्वास्थ्य केंद्र से अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्रीमती लादेन ल्हमू भूटिया, विधायक के ओएसडी एमबी गुरुंग, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गौरी माया राई, पंचायत सदस्य, माचोंग पीएचसी के एमओआईसी डॉ विद्युत राई और अन्य उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: