sidebar advertisement

विधायक लोकनाथ शर्मा ने किया लोअर रुंगदू का दौरा

गेजिंग । गेजिंग बर्मेक के विधायक लोक नाथ शर्मा ने आज क्षेत्र के लोअर रुंगदू में सड़क की बदहाल स्थिति और एनएचआईडीसीएल द्वारा NH-510 के निर्माण से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए इलाके का दौरा किया।

इस दौरे में एसडीएम संदेश सुब्बा, सडक़ व पुल विभाग के डीई उत्तम बसनेत, आरओ एडी सत्यम गुरुंग, एनएचआईडीसीएल महाप्रबंधक सदानंद पांडे, संबंधित विभागीय अधिकारी, बर्मेक बरथांग जीपीयू पंचायतें एवं प्रभावित लोग शामिल हुए।

निरीक्षण के दौरान विधायक शर्मा ने प्रभावित निवासियों द्वारा पेश किये गये प्रत्येक मुद्दे को धैर्यपूर्वक सुना और उन्हें इसके उचित निवारण का आश्वासन दिया। इसके तहत उन्होंने वार्ड पंचायत को पुनर्बहाली प्रक्रिया का समय पर लेखा-जोखा रखने की सलाह दी।

उल्लेखनीय है कि आज निरीक्षण की गई उक्‍त सड़क की स्थिति नाजुक है और इससे आस-पास की आवासीय संपत्ति को खतरा पैदा हो गया है। इसने कालेज नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट को भी बाधित किया है।

ऐसे में, आज विधायक के दौरे में संपत्तियों को और अधिक नुकसान की संभावना से बचने के लिए कड़े उपायों पर विचार किया गया। विधायक ने सभी संबंधितों को इस मुद्दे को प्राथमिकता देने और सकारात्मक परिणाम के लिए काम करने की सलाह दी।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics