क्षतिग्रस्त सड़क का विधायक ने किया निरीक्षण

पाकिम : लगातार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से बारपथिंग गांव में बुरी तरह क्षतिग्रस्त सड़क संपर्क व्यवस्था का आज नाथांग-माचोंग की विधायक सह महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण सलाहकार पामिना लेप्चा ने निरीक्षण किया। इस दौरान, विधायक के साथ पाकिम एसडीएम डाकमन सुब्बा, भू-राजस्व विभाग के आरओ किरण छेत्री, पंचायत सदस्य और भू-राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान, पामिना लेप्चा ने निर्माण एजेंसी, नालंदा इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों से बातचीत कर प्रभावित क्षेत्र में लोगों की आवाजाही के संभावित विकल्पों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौजूदा कार्यबल, सडक़ व्यवधान से उत्पन्न चुनौतियों के बारे में पूछा और आम जनता व छात्रों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सुरक्षा को प्राथमिकता देने और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा के सुगम मार्ग सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

इसके साथ ही, विधायक ने निर्माण एजेंसी को इस संवेदनशील हिस्से पर ध्यान केंद्रित करते हुए तत्काल कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश दिया। वर्तमान स्थिति में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाने के कारण विधायक ने नालंदा इंजिकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पैदल यात्रियों की आवाजाही की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कंपनी ने आश्वासन दिया कि आपात स्थिति में आवश्यक सहायता भी प्रदान की जाएगी।

वहीं, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित आवागमन के लिए सडक़ बहाल होने तक कक्षाएं उनके संबंधित इलाकों में ही संचालित करने का निर्णय लिया गया। एजेंसी के अनुसार, बारिश के कारण वर्तमान में प्रमुख निर्माण गतिविधियों में बाधा उत्पन्न होने से सड़क का काम मानसून के बाद पूरा हो जाएगा। इस बीच, आम जनता के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics