गंगटोक । गंगटोक विधायक Delay Namgyal Barfungpa गंगटोक निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत बलुवाखानी में नए स्थानांतरित आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान किया। इस दौरे का उद्देश्य सामुदायिक पहल को बढ़ावा देना तथा क्षेत्र में बच्चों और परिवारों का कल्याण सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करना था।
बलवाखानी आंगनवाड़ी केंद्र को सफलतापूर्वक अपने नए स्थान लद्दाखी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसे पेमा लधिकी ने बिना किसी किराए के उपलब्ध कराया है। इसके अतिरिक्त, केंद्र के उपयोग के लिए दो विशाल कमरे आवंटित किए गए हैं। गंगटोक के विधायक द्वारा गद्दे, कॉपियां और खिलौने जैसी आवश्यक वस्तुएं प्रदान की गईं, जिससे आंगनवाड़ी केंद्र को गर्मजोशी और समर्थन मिला। कार्यक्रम में विधायक दिले नामग्याल बर्फुंग्पा, छुंगछुंग भूटिया, घर के मालिक पेमा लधाकी, आईसीडीएस के उप निदेशक और महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: