पाकिम । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत सड़क कार्य की प्रगति का जायजा लेने और एनएचआईडीसीएल के जारी कार्यों के कारण घरों को हुए नुकसान का मूल्यांकन करने हेतु आज नाथांग माचोंग की विधायक श्रीमती पामिना लेप्चा और पाकिम डीसी अगवाने रोहन रमेश ने पाचे-तोकची पीएमजीएसवाई सड़क का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान, उनकी टीम में एसई सड़क व पुल विभाग के एसई नवीन गुरुंग, एसडीएम डाकमन सुब्बा, डीएफओ सोनम पिंछो भूटिया, एनएचआईडीसीएल महाप्रबंधक अपन भौमिक और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।
इस निरीक्षण में टीम ने सामसिंग पीएमजीएसवाई सड़क की स्थिति का आकलन किया और तत्काल रखरखाव की आवश्यकता वाले कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की। इसके अलावा, टीम ने पाया कि एनएचआईडीसीएल द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य हेतु बड़े पैमाने पर पहाड़ी की कटाई के परिणामस्वरूप सुरक्षा दीवारों पर ढीली मिट्टी जमा हो गई है, जिससे स्थानीय निवासियों की घरों एवं अन्य संपत्तियों को नुकसान हो रहा है।
वहीं, इस दौरान विधायक लेप्चा ने एनएचआईडीसीएल अधिकारियों के साथ ही आम लोगों से भी बातचीत की और अधिकारियों को स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा उपाय स्थापित करने तथा किसी भी संभावित जोखिम को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने आम लोगों की शिकायतें सुनने के बाद उनके समाधान में सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
इसी तरह, डीसी रोहन रमेश ने भी प्रभावित घरों और सड़क के बुनियादी ढांचे पर प्रभाव को कम करने के लिए त्वरित कार्रवाई को महत्वपूर्ण बताया। ऐसे में एनएचआईडीसीएल अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए उन्हें क्षेत्र को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए मानसून के बाद एक अतिरिक्त सुरक्षा दीवार खड़ी करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा खतरनाक एवं जोखिमपूर्ण पेड़ों को हटाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, आगामी 4 जुलाई को भी ऐसा अगला निरीक्षण आयोजित किया जाएगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: