नामथांग, 14 सितम्बर । नामची जिलान्तर्गत नामथांग-रातेपानी विधानसभा के काबरे कारेक ग्राम पंचायत अंतर्गत काबरे माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित स्कूल भवन का आज क्षेत्रीय विधायक एवं भवन व आवास मंत्री संजीत खरेल ने उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिकास तमांग के साथ शिक्षा विभागीय अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, कॉलेज प्रबंधन समिति एवं अन्य उपस्थित थे। इससे पहले मंत्री ने कैजले निम्न माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया।
काबरे माध्यमिक विद्यालय भवन के उद्घाटन अवसर पर शिक्षा विभाग के सीईओ ने स्कूल भवन के निर्माण और इससे जुड़े सभी मुद्दों की जानकारी दी। दो मंजिले एवं चार कमरों वाले काबरे माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के निर्माण में 58 लाख रुपये की लागत आई है। वहीं, विद्यालय की ओर से आज मुख्य अतिथि मंत्री संजीत खरेल का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने इतने कम समय में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार सहित विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के दौरान नामथांग समष्टि में बहुत विकास कार्य हुए हैं।
उनके अनुसार, इलाके में और अधिक स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने नामथांग क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा है कि भविष्य में हमारी इस क्षेत्र में केवल नगरपालिका ही नहीं, बल्कि एक जिला भी बनाने की योजना है। इस दौरान, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण दहाल और शिक्षा विभाग के सीईओ ने भी वक्तव्य रखा।
No Comments: