पाकिम : सिक्किम भूमिहीन कल्याण योजना के अंतर्गत आज पाकिम जिला प्रशासन केंद्र के सम्मेलन कक्ष में भूमिहीन लाभार्थियों को ज़मीन के पर्चा वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह वितरण दो चरणों में आयोजित किया गया। पूर्वाह्न सत्र में महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की सलाहकार तथा विधायक श्रीमती पामिन लेप्चा ने कुल 20 लाभार्थी परिवारों को ज़मीन के पर्चे प्रदान किए, जिनमें 8 लाभार्थी रेनॉक क्षेत्र से और 12 लाभार्थी नाथांग-माछोंग क्षेत्र से थे।
अपराह्न सत्र में शिक्षा, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग तथा कानून एवं संसदीय मामलों के मंत्री राजू बस्नेत ने नाम्चेबुंग क्षेत्र के 11 भूमिहीन परिवारों को जमीन के पर्चे प्रदान किए। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रभा प्रधान, पाकिम के डीएम रोहन अगवाणे, महकमा अधिकारी (मुख्यालय) थेनडुप लेप्चा, सिक्किम राज्य लॉटरी निदेशालय के ओएसडी संतोष कुमार प्रधान, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के ओएसडी बुमछिरिंग योन्जन, किरण छेत्री तथा मुख्यमंत्री के सीए उर्गेन लेप्चा की उपस्थिति रही।
उल्लेखनीय है कि इस पर्चा वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य भूमिहीन परिवारों को कानूनी रूप से भूमि स्वामित्व प्रदान करना है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की सुरक्षा और स्थायित्व सुनिश्चित हो सके। यह पहल स्थायी आवास निर्माण तथा सतत आजीविका को प्रोत्साहित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: