सिंगताम, 29 अक्टूबर । तीस्ता नदी में आई विनाशकारी बाढ़ में तिमी-नामफिंग विधानसभा के 420 प्रभावितों को आज स्थानीय नामफिंग प्रणामी मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से राहत राशि के चेक वितरित किए गए।
क्षेत्र विधायक एवं राज्य के पर्यटन व नागरिक उड्डयन मंत्री Bedu Singh Panth ने लोगों में यह राहत बांटी। इसमें विनाशकारी बाढ़ में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए घरों के मालिकों को एक-एक लाख रुपये, किराएदारों को 20-20 हजार रुपये और बाढ़ प्रभावित छात्रों को 10-10 हजार रुपये दिए गए।
इस अवसर पर मंत्री पंत ने आपदा प्रभावित लोगों के जीवन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए लगातार सेवाएं दे रहे स्वयंसेवकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार नामफिंग समष्टि के बाढ़ पीडि़तों की मदद हेतु सभी के समन्वय के साथ काम कर रही है। उन्होंने इसमें योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना की और बताया कि क्षेत्र में प्रभावित सड़कों को फिर से बहाल करने के लिए भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
No Comments: