गिनाई एसकेएम सरकार की उपलब्धियां
गेजिंग । सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने गेजिंग-बर्मेक विधानसभा के लिए तीसरी बार पूर्व मंत्री लोकनाथ शर्मा को उम्मीदवार घोषित किये जाने पर इस विधानसभा क्षेत्र के आम लोग पार्टी के प्रति आभारी हैं। श्री शर्मा के नेतृत्व में चुनाव प्रचार युद्धस्तर पर जारी है। क्षेत्र की आम जनता भी एसकेएम प्रत्याशी श्री शर्मा के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं।
चुनाव में सफलता को लेकर अलग-अलग वार्ड, ब्लॉक स्तर और अपने स्तर से कार्यकर्ता लगातार लोगों के घर पहुंच कर उन्हें पार्टी अध्यक्ष और प्रत्याशियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय विकास की जानकारी दे रहे हैं। वहीं पूर्व विधायक एवं प्रत्याशी लोकनाथ शर्मा के नेतृत्व में मार्तम ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डों में बुधवार को पार्टी की चुनावी सभाएं सम्पन्न हुईं। सभा को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी को सरकार में वापस लाना जरूरी है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष Prem Singh Tamang (Golay) के नेतृत्व में पांच साल की सरकार के सामाजिक-आर्थिक विकास की जानकारी दी।
उन्होंने पांच साल में बर्मेक क्षेत्र में हुए विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि आम जनता के वोट से कृषि उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि, दूध के लिए अतिरिक्त 8 रुपये, ग्वाला दिवस, किसानों के लिए देश का चौथा बड़ा सम्मान पद्मश्री पुरस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस पार्टी और सरकार ने सिक्किम के गरीबों को आवास देने का काम किया है। उन्होंने बताया कि सरकार सिक्किम शहरी गरीब आवास योजना, चादर, आमा योजना, बहिनी योजना, इनवर्टर, घर मरम्मत जैसे महत्वपूर्ण लाभ लोगों को दे रही है। श्री शर्मा ने कहा कि इस निर्वाचन क्षेत्र के बर्मेक वारथांग ग्राम पंचायत में सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए विकास ने स्थानीय छात्रों के लिए एक मेधावी कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है।
उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय ने पश्चिम सिक्किम के छात्रों को बड़ी राहत दी है और स्थानीय ग्रामीणों को आर्थिक क्षेत्र में भी मदद की है। विकास कार्यों को गिनाते हुए श्री शर्मा ने कहा कि लेवर बर्मेक माध्यमिक विद्यालय के भवन का निर्माण, संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुकुल की स्थापना, चैबन्ना देवी थाना की मरम्मती, रुंगडू स्कूल से रंगसाग कॉलेज घाट तक सड़क का कालीकरण, दाह संस्कार केंद्र का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण, बर्थांग में कृषि कार्यालय का निर्माण, महात्मा तेंग्सी श्रीजंघा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भवन निर्माण के साथ-साथ आधुनिक स्कूल और विभिन्न बुनियादी ढांचे का निर्माण किया गया है। इसी तरह से मार्तम ग्राम पंचायत अंतर्गत अपर बर्मेक वार्ड में शेर्पा भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि मार्तम में नैमती धरोहर केंद्र की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम जारी है।
लोकनाथ शर्मा ने एसकेएम सरकार की योजनाओं को गिनाते हुए भूते खोला से अपर बर्मेक तक सड़क का निर्माण और श्रीजंघा गुफा का निर्माण आदि किया गया है। उन्होंने बताया कि सिक्किम गरीब आवास योजनाओं सहित अन्य रियायतें वितरित की गई हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि बर्मेक से मार्तम होते हुए सांबेक तक सड़क बनाने का टेंडर हो चुका है। पिछली सरकार में लिम्बू रिसर्च सेंटर और पेचरेक हिपातल ग्राम पंचायत में महात्मा श्रीजंघा की विशाल प्रतिमा को जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ दिया गया था, लेकिन एसकेएम की सरकार ने इसे पूरा करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया कि परियाजना के दूसरे चरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उन्होंने दावा किया है कि प्रत्येक गांव में वीएलडब्ल्यू कार्यालय का निर्माण, नालियों की मरम्मत के लिए नई सड़कों का निर्माण और कई अन्य कार्य इस ग्राम पंचायत के भीतर किए गए हैं।
इसके अलावा विधायक ने खुद गांव के घरों में खेती से जुड़े कई औजारों का वितरण करने के साथ ही स्थानीय स्तर की समितियों के साथ मिलकर कई धार्मिक स्थलों मंदिर , गुम्बा, मंगहिम व बेघरों के लिए निजी खर्च पर घर निर्माण भी कराए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अकेले इस गेजिंग-बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र से 1500 से अधिक लोगों को एसकेएम सरकार में सरकार में सरकारी नौकरियां मिली हैं। पांच वर्षों की अवधि के दौरान बर्मेक का कायापलट हो गया है और परियोजनाएं अभी भी प्रगति पर है। परियोजनाओं को पूरा किया जाना है, इसलिए सभी उपस्थित लोगों से पार्टी उम्मीदवारों की मदद करने का अनुरोध किया है। विभिन्न राजनीतिक दल और उम्मीदवार लोगों को गुमराह करने के लिए आते हैं, लेकिन उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि लोगों को सच्चाई को अपनाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। कुछ लोग फूल और छतरियां लेकर आते हैं, लेकिन लोग अड़े रहे और पार्टी अध्यक्ष Prem Singh Tamang (Golay) से उनका काम देखने की अपील की। मार्तम ग्राम पंचायत के श्रीजंघा वार्ड, अरिथांग डांड़ा गांव, धैयाबारी और राफांग वार्ड में बैठक आयोजित की गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: