सोरेंग । जिले के श्रीबादम में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय मत्स्य पालन महोत्सव 2023 के दूसरे दिन आज मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सिक्किम के मत्स्य पालन मंत्री लोकनाथ शर्मा ने जीवित मछली बिक्री केंद्र का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित किया। 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस मछली बिक्री केंद्र का निर्माण राज्य मत्स्य निदेशालय द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के तहत किया गया है।
गौरतलब है कि श्रीबादम गांव अब ट्राउट मछली उत्पादन के क्षेत्र में राज्य का प्रमुख केंद्र बन गया है। महोत्सव आयोजन समिति ने बताया कि इस आयोजन के समापन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह गोले शामिल होंगे। आज महोत्सव कार्यक्रम में मंत्री शर्मा के साथ महोत्सव संरक्षक एवं क्षेत्रीय विधायक केएस लेप्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष टिला देवी गुरूंग, सूचना व जनसंपर्क सलाहकार बीरेंद्र टामलिंग, राज्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास निगम के अध्यक्ष जेबी सुब्बा, मत्स्य महोत्सव अध्यक्ष एवं सिक्किम औषधीय पौधा बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गुरुंग, शिक्षा ओएसडी सोनम पालजोर भूटिया, मुख्यमंत्री के एपीएस सुकहांग सुब्बा, जिला एवं ग्राम पंचायत, एसकेएम पार्टी पदाधिकारी, राज्य मत्स्य निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक सीएस राई, संयुक्त निदेशक लोब्जांग तमांग एवं कई अन्य उपस्थित थे।
वहीं, इस अवसर पर महोत्सव पर केंद्रित वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में आज दरमदीन ने सोरेंग को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दरमदीन ने सोरेंग को लगातार सेटों में 25-22, 25-19 और 33-31 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में देंताम ने बैगुने को हराया। दोनों टीमें अब खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट की विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमश: एक लाख और सत्तर हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: