sidebar advertisement

मंत्री लेप्‍चा ने सिंगताम पुल का किया निरीक्षण

गंगटोक, 13 अक्टूबर । तीस्ता में आई प्रलयंकारी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए सिंगताम पुल एवं उसके आस-पास के इलाके का आज राज्य के सड़क एवं पुल मंत्री साम्दुप लेप्चा ने निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पुल का निर्माण स्थाई पैटर्न पर आरसीसी से कराया जाएगा, जिसमें कुछ समय लगेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की पहल पर एनएचपीसी बांध पर अस्थायी पुल बनाकर सिंगताम को नामची से जोड़ने का काम दशहरा से पहले पूरा कर लिया जायेगा।

मंत्री ने आगे बताया कि आपदा में सर्वाधिक प्रभावित मंगन जिले में पुनर्निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। आवश्यक स्थानों पर बांस के पुल बनाकर कटे स्थानों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने फंसे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को हेलीकॉप्टरों की मदद से निकालने की प्रक्रिया भी जारी रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि आज सभी फंसे हुए पर्यटकों को उक्त स्थानों से निकाल लिया गया है।

मंत्री के अनुसार, प्राकृतिक आपदा के कारण सिक्किम को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से स्थिति सामान्य करने के लिए पहल जारी रहेगी।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics