मंत्री भूटिया ने किया मांगेदर गांव का किया दौरा

स्थानीय लोगों की समस्याओं के बारे में ली जानकारी

गेजिंग : जिले के योकसम ताशीडिंग के विधायक सह राज्य के पर्यटन मंत्री छिरिंग भूटिया ने आज क्षेत्र के अत्यंत दूरदराज के एवं अलग-थलग पड़े मांगदेर गांव का दौरा कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी जिससे लोगों में आशा और उत्साह का संचार हुआ।

गौरतलब है कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मांगदेर गांव अपनी अत्यंत दुर्गम भौगोलिक स्थिति के कारण विकास से वंचित रहा है। ऐसे में, सरकार के लिए ऐसे गांवों तक पहुंच स्थानीय लोगों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से समझना अत्यंत महत्वपूर्ण है। मंत्री भूटिया का दौरा इसी उद्देश्य से प्रेरित था।

गांव तक पहुंचने के लिए मंत्री और उनकी टीम को दुर्गम रास्तों को पार करते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ी। गांव पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया। इस दौरान, गांव के बुजुर्ग, महिलाएं और युवा सभी मंत्री से मिलने के लिए उत्साहित दिखे। वहीं,  मुलाकात के दौरान लोगों ने समक्ष गांव की समस्याओं, बुनियादी ढांचे एवं स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों से मंत्री को अवगत कराया और अपनी मांगें रखीं।

इस पर, मंत्री भूटिया ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुन कर उन पर आवश्यक पहल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने क्षेत्र की पर्यटन संभावनाओं पर भी चर्चा की और कहा कि यदि प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत वाले मांगदेर जैसे स्थानों का उचित प्रचार-प्रसार किया जाए तो यहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। साथ ही, उन्होंने स्थानीय युवाओं को पर्यटन, हस्तशिल्प, कृषि और अन्य स्वरोजगार उन्मुख योजनाओं में सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में जल्द ही सड़क स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मांगदेर गांव में केवल 12 लेप्चा परिवार ही रहते हैं। जिला मुख्यालय से दूर स्थित इस गांव के बदहाल सड़क संपर्क का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां किराने का सामान घर लाने में एक दिन लग जाता है। दोनों ओर से खाई से घिरे हुए इस गांव तक पहुंचने हेतु नदी पार करना पड़ता है। गांव के लोगों को सड़क सुविधा तक नहीं मिली है। ऐसे में, पिछले चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने इस गांव में दोबारा आने और लोगों से मिलने का वादा किया था। इसीलिए आज वह गांव के लोगों की पीड़ा समझने वहां पहुंचे और उनकी समस्याओं के समाधान का वादा किया है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics