नामची : शहरी विकास तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री भोज राज राई (Bhoj Raj Rai) ने आज नामची बीएसी के अंतर्गत ममले जीपीयू के लोअर ममले वार्ड में नवीन मंगर के ‘सिक्किम गरीब आवास योजना’ के तहत बने नए घर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में नामची के बीडीओ, जिला पंचायत सदस्य, मामले जीपीयू के पंचायत प्रतिनिधि तथा स्थानीय निवासी उपस्थित थे। सभी लोग इस औपचारिक गृह–हस्तांतरण समारोह के साक्षी बनने और सरकार की निरंतर आवास–सुधार तथा सामुदायिक कल्याण की प्रतिबद्धता का जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: