सोरेंग । सिक्किम के 49वें राज्य दिवस के अवसर पर जिले की गैर सरकारी संस्था मेगीडांड़ा यूनाइटेड सोसाइटी द्वारा इलाके में व्यापक सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया है। कुछ दिनों पहले संस्था ने अपनी वार्षिक आम बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव पारित किया था।
संगठन की ओर से विष्णु चामलिंग ने बताया कि अपने सफाई अभियान में संगठन ने सांगादोर्जी मेगीडांड़ा में श्रीसिंह देवी मंदिर से लेकर रिंचेनपोंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर तक यांगसुम रातोमाटे सडक़ के आस-पास के इलाकों की सफाई की। इस दौरान, सोसाइटी के अध्यक्ष पदम गुरुंग एवं स्वच्छता प्रकोष्ठï प्रभारी जेबी जोगी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सडक़ किनारे और नालियों के किनारे से प्लास्टिक, पेय पदार्थ की बोतलें, प्लास्टिक के पैकेट एवं अन्य कचरों की सफाई की।
इसके साथ ही सोसाइटी की ओर से इलाके में जागरुकता अभियान भी चलाया गया जिसमें स्थानीय नागरिकों को कचरे के उचित प्रबंधन के बारे में बताया गया। साथ ही कहा गया कि मेघीडांडा, यांगसोम रोड के आसपास के होटलों, मकानों से निकलने वाले गंदे पानी के उचित प्रबंधन के लिए सोसायटी पहल करेगी तथा प्रत्येक घर या होटल से मासिक कार किराया और सीवेज प्रबंधन के लिए आवश्यक शुल्क वसूलने का निर्णय लिया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: