गंगटोक । मानसून पूर्व तैयारियों को लेकर सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यहां आपदा प्रबंधन नोडल अधिकारियों के साथ एक चर्चा बैठक की। प्राधिकरण के विशेष सचिव एवं निदेशक प्रभाकर राई की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसएसडीएमए और डीडीएमए के नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान एसएसडीएमए विशेष सचिव ने आपदाओं के दौरान व्यवस्थित कार्यप्रवाह सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारियों के बीच समन्वय बढ़ाने को महत्वपूर्ण बताते हुए प्राकृतिक आपदाओं के दौरान निर्देशों और योजना कार्यान्वयन के बीच निर्बाध संचार की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने और एक आपदा प्रबंधन क्लब गठित करने की भी आवश्यकता बताई। इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा उठाई गई चिंताओं को संबोधित किया और विभाग की रणनीतियों और पहलों के बारे में जानकारी प्रदान की।
वहीं, बैठक में एसएसडीएमए की अतिरिक्त सचिव परीना गुरुंग ने अपनी प्रस्तुति में संभावित आपदाओं के लिए सक्रिय तैयारी के महत्व पर जोर देते हुए तीस्ता बेसिन के साथ 19 उच्च जोखिम वाले स्थानों के लिए निकासी रणनीतियां बनाने समेत अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने एसएसडीएमए की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए घटना प्रतिक्रिया प्रणाली पर चर्चा की और राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र तथा आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली के कार्यों के बारे में भी बताया।
इनके अलावा, एसएसडीएमए के सहायक शहरी योजनाकार दिनेश ढकाल ने तीस्ता नदी बेसिन के कमजोर स्थानों की दुरुस्तगी के लिए आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इससे पहले एसएसडीएमए सहायक निदेशक केसांग नीमा भूटिया ने स्वागत भाषण और एसएसडीएमए आईटी विशेषज्ञ एडा लॉरेंस ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: