गंगटोक : सिंगताम खामदोंग निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत राबदांग में एसडीएम कार्यालय के शिलान्यास समारोह के लिए आज सड़क व पुल मंत्री नर बहादुर दहाल और उनकी पत्नी की उपस्थिति में पहली समन्वय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार रोहित राज गुरुंग, जिलाध्यक्ष बलराम अधिकारी, खामदोंग बीडीओ, पावर डीई, पीएचई एई, पीडब्ल्यूडी एई, सिंगताम एसएचओ और कई प्रशासनिक प्रमुख शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि आगामी 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग द्वारा नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है। इसके चालू हो जाने के बाद कार्यालय से प्रशासनिक कार्यवाही सुव्यवस्थित होगी और आवश्यक सरकारी सेवाओं तक पहुंच में सुधार से क्षेत्र के निवासियों को लाभ होगा।
#anugamini #sikkim
No Comments: