गंगटोक, 06 अक्टूबर । प्रलयंकारी प्राकृतिक आपदा के बाद गंगटोक जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय एमजी मार्ग में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम द्वारा पर्यटकों एवं आमलोगों को सभी आपातकालीन सेवाएं, सहायता और महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है। कंट्रोल रूम के नामित अधिकारी सड़कों, परिवहन एवं सम्पर्क सुविधाओं से जुड़े अपडेट के लिए निरंतर कार्यरत हैं। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार, कंट्रोल रूम को राहत संग्रह केंद्र के रूप में भी नामित किया गया है।
प्रशासन के अनुसार, बाढ़ प्रभावित सिंगताम और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न राहत केंद्रों में रखे गए लोगों के लिए आपातकालीन और प्रभावी राहत सामग्री प्रदान करने हेतु आज कई संगठनों और लोगों ने पहल की है। लगभग तीस संगठनों ने सिंगताम में राहत शिविरों के लिए कपड़े, भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता सामग्री आदि जैसी चीजें पहुंचाई हैं। इसी तरह, राहत संग्रह केंद्र पर विशेष रूप से उत्तर सिक्किम के लिए राहत सामग्री प्राप्त हुई है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, इस संकट के समय में एकजुटता एवं सहयोग की भावना के साथ काफी संख्या में लोग अपना समर्थन देने के लिए आगे आए हैं।
No Comments: