sidebar advertisement

राज्‍यभर में मनी महात्‍मा गांधी की जयंती

गंगटोक, 02 अक्टूबर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सिक्किम के विभिन्न जिला प्रशासनिक केंद्रों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोरेंग जिला प्रशासन द्वारा आज जिला प्रशासनिक केंद्र के सभागार में गांधी जयंती कार्यक्रम में डीसी भीम ठटाल, एसपी नकुल प्रधान, एडीसी धीरज सुबेदी, एसडीएम सनी खरेल, एसडीपीओ समीर प्रधान के अलावा विभिन्न विभागाध्यक्ष, पुलिस अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे। वहीं, पाकिम जिला प्रशासनिक केंद्र में आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में डीसी ताशी चोफेल ने सभी को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ दिलाई। इसमें एडीसी अनुपा टामलिंग, एसडीएम छिरिंग भूटिया, एसडीएम (मुख्यालय) थेंडुप लेप्चा और विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

इसी तरह, नामची जिला मुख्यालय द्वारा आज जिला प्रशासनिक केंद्र में गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एडीसी अनंत जैन, एएसपी कर्मा चेदुप भूटिया के साथ जिले के विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। उनलोगों ने डीएसी परिसर में स्थित राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर खादा और माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। गेजिंग जिला प्रशासनिक केंद्र द्वारा भी आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम में एडीसी खेमराज भट्टराई ने इस अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पारंपरिक खादा चढ़ाकर सम्मान व्यक्त किया। उनके अलावा, एसडीएम संतोष कुमार आले, विभिन्न विभागों के अध्यक्षों, अधिकारियों और अन्य लोगों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, मंगन डीएसी में भी गांधी जयंती का श्रद्धापूर्वक पालन किया गया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणि कुमार तमांग ने राष्ट्रपिता के प्रति सम्मान जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सभी कार्यालयों के प्रमुखों और अधिकारियों की भी भागीदारी देखी गई। इसके अतिरिक्त, मंगन जिले के प्रत्येक महकमा कार्यालयों द्वारा भी एसडीएम के नेतृत्व में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics