गंगटोक, 02 अक्टूबर । महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने स्थानीय एमजी मार्ग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ राज्य कैबिनेट के मंत्रियों, विधायकों, मुख्य सचिव, डीजीपी, विभाग प्रमुखों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर राज्य के सबसे स्वच्छ शहरी स्थानीय निकायों को पुरस्कार प्रदान किये गये। इसमें मंगन नगर पंचायत को पहला, रंगपो नगर पंचायत को दूसरा और सिंगताम नगर पंचायत को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस सम्मान के तहत इन्हें क्रमश: 10 लाख, 7 लाख और 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी तरह, स्वच्छता एवं साफ-सफाई को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान हेतु सात सर्वश्रेष्ठ सफ़ाईमित्रों को भी सम्मानित किया गया। इनमें गंगटोक नगर निगम के बसु दोरजी, नामची नगर निगम के फुरबा तमांग, जोरथांग नगर निगम अंतर्गत नयाबाजार के घनश्याम रावत, रंगपो नगर निगम की पार्वती सार्की, सिंगतम नगर निगम के दल बहादुर छेत्री, मंगन नगर निगम के सूरज दोरजी और गेजिंग नगर निगम के हरका बहादुर सन्यासी शामिल रहे।
On the 154th birth anniversary of Mahatma Gandhi, I joined the Hon’ble Governor Shri Lakshman Prasad Acharya Ji, Cabinet Ministers, MLAs, Chief Secretary, DGP, and heads of departments to pay tribute to the Father of the Nation at M.G Marg.
Awards were presented to the cleanest… pic.twitter.com/aVIhgSYOTB
— Prem Singh Tamang (Golay) (@PSTamangGolay) October 2, 2023
वहीं, सबसे स्वच्छ गांव की श्रेणी में पाकिम जिलान्तर्गत रेगु प्रखंड की लिंगताम फादमचेन जीपीयू ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके साथ गंगटोक जिलान्तर्गत नांदोक प्रखंड के रोंगे तथांगचेन जीपीयू को दूसरा और सोरेंग के बैगुनी प्रखंड के गेलिंग बैगुनी जीपीयू एवं नामची के सिक्कीप प्रखंड के सांगनाथ जीपीयू ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्हें क्रमश: 5 लाख, 3 लाख, 2 लाख और एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तमांग के दृष्टिकोण और मार्गदर्शन के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों में इन पुरस्कारों और प्रोत्साहनों ने सभी हितधारकों को प्रोत्साहित किया है और राज्य की समग्र स्वच्छता को बढ़त दिलाई है। वहीं, इस अवसर पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों के संग्रह पर पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
No Comments: