sidebar advertisement

Sikkim की प्रगति के लिए करें सामूहिक प्रयास : राज्‍यपाल

सिक्किम के पुनर्निर्माण में सभी का सहयोग आवश्‍यक : मुख्‍यमंत्री

गंगटोक, 31 अक्टूबर । ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर समूचे देश के साथ आज सिक्किम में भी पूरी श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी गंगटोक के पालजोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि और मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा इसमें मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई, सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, विधायक, लोकसभा सांसद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। वहीं, अपने संबोधन की शुरुआत में राज्यपाल ने राज्य में आई विनाशकारी बाढ़ में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और संकट के दौरान लोगों की मदद हेतु राज्यवासियों के जज्बे की सराहना की। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और देश को एकजुट कर एक मजबूत भारत की नींव रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने इस महान नेता की विरासत के आज भी लोगों के दिलों में कायम रहने की बात कहते हुए उनकी शिक्षाओं पर जोर दिया और युवाओं को एकता के इन पाठों को अपनाने एवं उन्हें आगे बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी से एक साथ आकर राज्य की एकता को मजबूत करने और इसकी प्रगति हेतु सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘मेरी माटी मेरा देश’ जैसे राष्ट्रीय अभियान देशवासियों के बीच एकजुटता को बढ़ावा देने में काफी मददगार साबित हुए हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने भी अपने वक्तव्य में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के एकीकरण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया। साथ ही उन्होंने सरदार पटेल के बलिदानों को याद करते हुए सभी को उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं, सिक्किम में आई हालिया आपदा के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने इस संकट के समय में लोगों की एकजुटता एवं एक-दुसरे की मदद करने की उल्लेखनीय भावना की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने आपदा के दौरान सहायता हेतु आगे आए और मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देने वाले सभी संगठनों और लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सिक्किम के पुनर्निर्माण हेतु सामूहिक प्रयासों में निरंतर आवश्यकता जतायी। साथ ही, मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा एकता को बढ़ावा देने वाली कई पहलों पर भी प्रकाश डाला और सभी से इसमें सक्रियता से शामिल होने का आग्रह किया।

इससे पहले, कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों, एनसीसी और सिक्किम पुलिस बैंड द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और परेड के साथ हुई। वहीं, मुख्य सचिव वीबी पाठक ने अपने स्वागत भाषण में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सरदार पटेल के स्थायी प्रयासों, राष्ट्र के एकीकरण और सुदृढ़ीकरण में उनकी भूमिका और सेवाओं की स्थापना और प्रचार पर जोर दिया। वहीं, उन्होंने हाल की आपदा में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने बचाव अभियान में भाग लेने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सामान्य स्थिति बहाली हेतु राज्य सरकार की पहल की रूपरेखा तैयार की।

#anugamini #Sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics