गंगटोक, 14 नवम्बर । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। नेहरू जयंती के अवसर पर पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने आज स्थानीय जेएन रोड पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसमें मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के अधिकारों के प्रति बिना शर्त समर्थन और समावेशी शिक्षा के लिए उनकी मजबूत वकालत के लिए पंडित नेहरू के महान एवं दृढ़ विश्वास को याद किया। उन्होंने बच्चों की मासूमियत और पवित्रता का सम्मान करते हुए उन्हें भविष्य का निर्माता बताया और सभी से बच्चों को उनकी बहुमूल्यता का एहसास कराने का आग्रह किया। इसी तरह, शिक्षा मंत्री ने भी छात्रों को बाल दिवस के साथ ही उनकी आगामी परीक्षाओं के लिए भी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के एसीएस आर तेलंग, शिक्षा अधिकारी और मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र उपस्थित थे।
No Comments: