प्रशंसा लिम्बू तथा इम्मा लिम्बू को मकरध्वज अम्बाली अवार्ड

गेजिंग : हि-यांगथांग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शैक्षिक सम्मान समारोह के दौरान मकरध्वज अम्बाली अवार्ड 2025 सहित कई प्रतिष्ठित शैक्षिक पुरस्कारों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विशिष्ट व्यक्तियों, अभिभावकों तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के सलाहकार मोहन पी फुरुम्बो थे। अतिथियों के आगमन पर पारंपरिक खादा अर्पण के साथ विद्यालय गीत के माध्यम से स्वागत किया गया। इसके पश्चात पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य नारायण बस्नेत ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों, अनुशासन तथा निरंतर प्रगति पर प्रकाश डाला।

समारोह के दौरान सीबीएसई एआईएसएसई परीक्षा 2024-25 के विद्यालय स्तरीय टॉपर, कक्षा-टॉपर, गणित विषय के टॉपर तथा प्राथमिक, एलीमेंटरी और वरिष्ठ स्तर के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को समूह के सहयोग से प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मकरध्वज अम्बाली अवार्ड 2025 रहा। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रशंसा लिम्बू (हि–क्यांगबारी निम्न माध्यमिक विद्यालय) तथा इम्मा लिम्बू (हि-यांगथांग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय) को प्रदान किया गया।

उल्लेखनीय है कि मकरध्वज अम्बाली मेमोरियल स्कॉलरशिप के अंतर्गत यह अवार्ड वर्ष 2008 से निरंतर प्रदान किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कार स्वरूप नकद राशि, आकर्षक ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इसी अवसर पर स्वर्गीय बिरमान हेम्बिया एवं सुकमाया फुरुम्बो मेमोरियल अवार्ड का भी वितरण किया गया। इस अवार्ड के प्रायोजक एसएम हेम्बिया परिवार हैं। यह पुरस्कार हि-यांगथांग वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रेरणा छेत्री को प्रदान किया गया। इस सम्मान के अंतर्गत भी नकद राशि, ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

मुख्य अतिथि मोहन पी फुरुम्बो ने अपने संबोधन में वर्तमान शिक्षा प्रणाली, मूल्य आधारित शिक्षा की आवश्यकता तथा हि-यांगथांग विद्यालय द्वारा निरंतर हासिल की जा रही प्रगति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एसएम हेम्बिया, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन श्रीमती सजना सुब्बा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।शैक्षिक उत्कृष्टता और प्रेरणा को केंद्र में रखकर आयोजित इस सम्मान समारोह ने मकरध्वज अम्बाली अवार्ड के माध्यम से विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होने की नई प्रेरणा प्रदान की है, ऐसा विद्यालय परिवार ने बताया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics