गंगटोक : एसडीएफ परिवार ने एसडीएफ के अध्यक्ष और संस्थापक पवन चामलिंग को बधाई दी है, जिन्हें पद्म श्री साधना सम्मान और विश्व शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया है। नेपाल की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था हेमलाल हरिकला लामिछाने सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने 22 अक्टूबर को काठमांडू में श्री चामलिंग को पद्मश्री साधना सम्मान’ और 26 अक्टूबर को विश्व नेपाली साहित्य संघ के तीसरे सम्मेलन में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के हाथों वर्ल्ड समिट लिटरेचर अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मान कार्यक्रम में लामिछाने फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जीवा लामिछाने ने कहा कि पवन चामलिंग की साहित्यिक, राजनीतिक और उनके दर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पद्मश्री साधना सम्मान से सम्मानित किया गया है। विश्व नेपाली साहित्य के कार्यक्रम में एसोसिएशन ने मानव समाज में चामलिंग के योगदान की सराहना की। इसी तरह, नेपाल के प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा कि भारत के सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने न केवल लोगों और भूमि की सेवा की, बल्कि उनकी नीतियों और दर्शन ने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है।
एसडीएफ परिवार ने आज ऐसे गौरवशाली और गरिमामय सिक्किमी समाज को दुनिया में सम्मान दिलाने में सफल होने के लिए पार्टी अध्यक्ष को बधाई और सम्मान देने के लिए एक अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया है। पार्टी ने बाईपास स्थित पार्टी मुख्यालय के सभागार में भव्य रूप से आयोजित एक स्मृति कार्यक्रम में पूरे सिक्किमवासियों की ओर से श्री चामलिंग को बधाई पत्र, शॉल और फूल भेंट किये।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चामलिंग ने साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि साहित्य जनता के पक्ष में लिखा जाना चाहिए। उन्होंने सिक्किम के युवाओं से लोगों की ओर से निडर होकर राजनीति करने का आग्रह किया। अपने भाषण के दौरान, श्री चामलिंग ने कहा कि एसडीएफ पार्टी युवाओं के नेतृत्व में काम करेगी और उन्होंने यह विचार साझा किया कि वह युवाओं के साथ रहकर सिक्किम और सिक्किम के लोगों के लिए राजनीति में सक्रिय रहेंगे। एसडीएफ अध्यक्ष ने कहा कि सिक्किम अब राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सभी क्षेत्रों में अव्यवस्था की स्थिति में है और एसडीएफ पार्टी सिक्किम को इन सब से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम का संचालन अमोस आर लेप्चा ने किया, स्वागत भाषण श्रीमती जूडी राई दहाल ने दिया और धन्यवाद ज्ञापन सुश्री दिव्या कला शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से एसडीएफ प्रेमी और सदस्य शामिल हुए और पार्टी अध्यक्ष को बधाई और सम्मान दिया। यह जानकारी एसडीएफ के प्रचार प्रसार उपाध्यक्ष कृष्ण खरेल ने दी है।
#anugamini #sikkim
No Comments: