रंगपो : लायंस इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 322एफ के जोन 9 के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ललित गर्ग के नेतृत्व में सिलीगुड़ी के ब्राइट एकेडमी स्कूल में एक ई-कचरा संग्रह कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य पर्यावरण पर ई-कचरे के हानिकारक प्रभाव को कम करने की दिशा में अप्रयुक्त और पुराने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को उचित पुन: उपयोग और प्रबंधन के लिए एकत्र करना है।
गौरतलब है कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु लायंस क्लब ने जनजागरुकता फैलाने और ठोस कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई है। ऐसे में, इस तरह की पहल समाज को पर्यावरण के अनुकूल प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके स्वच्छ और हरित भविष्य के निर्माण में मदद करेगी।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक अग्रवाल एवं प्रथम महिला सोनिया अग्रवाल मुख्य रुप से उपस्थित रहे। वहीं इस अवसर पर वार्ड सदस्य माणिक दे भी उपस्थित रहे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय और लायंस क्लब के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे ई-कचरा संग्रहण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता व्यक्त की।
वहीं क्लब की ओर से ब्राइट एकेडमी स्कूल के संस्थापक संदीप घोषाल को इस आयोजन के लिए उपयुक्त स्थान प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया गया। इसके अतिरिक्तत, कार्यक्रम के सुचारु एवं व्यवस्थित संचालन हेतु लायन प्रिया बंसल की विशेष प्रशंसा हुई। इसके आयोजन में लायन गोपाल दुदानी, लायन दीपा अग्रवाल एवं लायन तनुज अग्रवाल की भी सक्रिय भूमिका रही। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन ललित गर्ग ने सभी प्रतिभागियों एवं लायंस क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
#anugamini #sikkim
No Comments: