गेजिंग, 28 अक्टूबर । पश्चिम सिक्किम अंतर्गत योक्सम-ताशीडिंग क्षेत्र की गिनती ऐसे तो प्रमुख क्षेत्रों में होती है, लेकिन अगर विकास पर नजर डालें तो यह आखिरी पायदान पर नजर आता है। स्थिति यह है कि पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में सड़कों की भली-भांति मरम्मत नहीं हुई है, जिसके कारण आमलोगों को खासी असुविधाओं से जूझना पड़ रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इलाके में लेगशेप से ताशीडिंग तक जाने वाली सड़क की हालत ऐसी है कि उस पर पहली बार गाड़ी चलाने वालों को लगता है कि वे सड़क पर नहीं, बल्कि किसी नदी या खोला में गाड़ी चला रहे हैं। लेगशेप से रंगीत पुल तक सड़क की हालत कितनी दयनीय और खतरनाक है, इसका अनुभव उस पर चलने वालों को ही होता है। ऐसे में, एक पर्यटन स्थल होने के बावजूद योक्सम-ताशीडिंग को बदहाल सड़क मार्ग का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति का असर पर्यटन क्षेत्र पर पड़ रहा है। रंगित पुल से लेगशेप तक की सडक़ दक्षिण सिक्किम के बारफुंग क्षेत्र तक जाती है। वहीं, पश्चिम जिले को जोडऩे वाली इस सडक़ के केवल ताशीडिंग समष्टिï के लिए महत्वपूर्ण होने के कारण इसकी बदहाली का खामियाजा केवल इस समष्टि के लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।
कहना न होगा कि छोटे वाहनों के लिए बेहद खतरनाक और जोखम भरा होने के कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, राज्य के अन्य इलाकों में सडक़ सुविधाओं समेत कई विकास कार्य हुए हैं, लेकिन इस समष्टिï में पिछली सरकार के समय से ही कोई उल्लेखनीय विकास नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि उन्हें व्यक्तिगत विकास नहीं, बल्कि सार्वजनिक विकास चाहिए। यदि सड़कें अच्छी होंगी तो सबका भला होगा।
वर्तमान में हिंगदाम से रंगीत पुल तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वहीं, इसी सड़क से गुजरने वाले विधानसभा उपाध्यक्ष को भी इसकी जानकारी है। लेकिन इसके बावजूद लेगशेप से रंगीत पुल तक सड़क की ऐसी हालत क्यों हैं, इस पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनके अनुसार, पिछली सरकार के शासन में कभी इस समष्टि के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया, वहीं वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भी सड़क की हालत जस की तस है।
हालांकि, रंगीत से चोंगरांग गेट तक सडक़ पर कारपेटिंग है, लेकिन रंगीत से हिंगदाम गेट तक सडक़ की हालत यात्रियों को काफी परेशान कर रही है। अब गेजिंग लेगशेप सड़क का हाल भी कुछ ऐसा ही होने लगा है।
No Comments: