sidebar advertisement

Sikkim में बदतर होती जा रही है कानून व्‍यवस्‍था : सोनम डी भूटिया

गंगटोक, 11 सितम्बर । हाल ही में रंगपो बाजार की एक घटना का जिक्र करते हुए राज्य में कानून-व्यवस्था की बद से बदतर हो रही स्थिति का आरोप लगाते हुए प्रमुख विपक्षी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने कहा है कि वर्तमान में राज्य में डर का माहौल है और पुलिस-प्रशासन की शह पर सत्ताधारी पार्टी के लोगों का अपराध अनियंत्रित होता जा रहा है। ऐसे में एकमात्र एसडीएफ शासन में ही कानून का राज बहाल हो सकता है।

एसडीएफ के युवा प्रभारी महासचिव सोनम डी भूटिया ने विज्ञप्ति में बताया कि बीते 8 सितंबर को ही रंगपो बाजार के बीचों-बीच सत्ताधारी पार्टी के युवा मोर्चा के एक प्रमुख सदस्य को एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। चौंकाने वाली इस घटना से भयभीत स्थानीय लोगों द्वारा कैद की गई परेशान करने वाली वीडियो फुटेज में एसकेएम युवा सदस्य युवक को बाल से पकड़ते हुए उस पर बार-बार हमला करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन हमलावर युवक के वर्तमान मुख्यमंत्री का करीबी होने के कारण डर से कोई बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। इतना ही नहीं, इसके बाद 10 सितंबर को वही हमलावर एसकेएम युवा नेता एक वीडियो जारी कर युवक पर हमले का कारण बताते हुए अपने इस कृत्य को उचित ठहराता है।

एसडीएफ युवा नेता के अनुसार, यह घटना सिक्किम में एक परेशान करने वाले पैटर्न को उजागर करती है जहां युवाओं को खतरा महसूस होता है, उन्हें चुप करा दिया जाता है और सत्ताधारी पार्टी के सामने झुकने के लिए मजबूर किया जाता है। उन्होंने कहा, वर्तमान में राज्य में डर का माहौल व्याप्त है, क्योंकि एसकेएम पार्टी सदस्यों द्वारा हिंसा की ऐसी घटनाएं अनियंत्रित रूप से जारी हैं। अफसोस की बात है कि पुलिस द्वारा इस संबंध में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है, गवाहों को डरा-धमका कर चुप करा दिया जाता है और पीड़ितों को गलत तरीके से दोषी ठहराये जाने का काम किया जाता है। ऐसे में न्याय की उम्मीद करना असंभव है।

इस दौरान सोनम भूटिया ने बीते दिनों पुलिस की मौजूदगी में सीएपीएस नेता केशव सापकोटा और राजेश वालिंग पर एसकेएम सदस्यों द्वारा किए गए हमलों का उदाहरण दिया। उन्होंने आगे कहा, अगर अभी ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो यह तय है कि भविष्य में स्थिति और भी बदतर हो जाएगी। वर्तमान में पीएस गोले के नेतृत्व में ऐसी हिंसक घटनाएं बार-बार हो रही हैं और आगे भी होती रहेंगी। ऐसे में इन घटनाओं के लिए मुख्यमंत्री पीएस गोले का शासन भी जिम्मेदार है, जिन्होंने कई मौकों पर स्पष्ट रूप से कहा है कि वह अपनी पार्टी के खिलाफ जाने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं करेंगे।

भूटिया के अनुसार, राज्य में ऐसी घटनाएं युवाओं को पवन चामलिंग के नेतृत्व में लोकतंत्र और सुरक्षा की विरासत से जुड़ी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी में शरण लेने हेतु प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने कहा, एसडीएफ कार्यकाल के दौरान पार्टी कैडर ने राजनीतिक प्रभाव से स्वतंत्र कानून-व्यवस्था का हमेशा सम्मान किया। ऐसे में युवाओं को लगता है कि केवल पवन चामलिंग ही सिक्किम को फिर से सुरक्षित बना सकते हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics