sidebar advertisement

स्वदेश दर्शन 2.0 पर विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का शुभारंभ

गेजिंग । स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत आज स्थानीय क्‍योंगसा जिला पंचायत भवन में एक विस्तृत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार समारोह, फोटोग्राफी प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ एवं अन्य शामिल रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीसी परी बिश्नोई ने प्रतियोगिता के पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि सिक्किम के युवाओं में पहले से ही पर्याप्त क्षमता मौजूद है, बशर्ते इसका उचित उपयोग किया जाए। उन्होंने स्वैच्छिक सामुदायिक हस्तक्षेप के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में विकास के पक्ष में समावेशी दृष्टिकोण का सुझाव दिया। उन्होंने जिले में उद्यमशीलता उद्यमों में शून्यता की भावना की ओर भी इशारा किया और प्राप्त अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

बाद में, एडीसी ने उपस्थित लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई और सभी को जीवन के प्रति स्वस्थ और सकारात्मक दृष्टिकोण पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने 30 जून तक प्रविष्टियां जमा करने की निर्धारित तिथि के साथ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए थीम का भी अनावरण किया। प्रविष्टियां [email protected] पर जमा की जा सकती हैं।

वहीं, पीटीडीए पेलिंग अध्यक्ष नारायण खतिवाड़ा ने जिले में स्वदेश दर्शन 2.0 के समन्वयकों के प्रयासों की सराहना की और योजना के कुछ प्रमुख लाभों के बारे में बताया। उन्होंने जिले में पर्यटकों की संख्या को और बढ़ाने के लिए राबदेंट्से पैलेस खंडहरों और चेन्रिगजिग सिंगखाम रिवो पोटाला स्काई वॉक की यात्रा के समय में विस्तार का भी सुझाव दिया।

इस दौरान लोगो और टैगलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम अर्पण सरकार, द्वितीय चोपेल दोरजी भूटिया और तृतीय देव राज पौड्याल शामिल रहे। वहीं, विशेष उल्लेखित पुरस्कार चार प्रतिभागियों को प्रदान किए गए जिनमें मोहन कुमार सार्की, दिवस छेत्री, ब्रुदाबाती बारिक और मारुत सुब्बा शामिल रहे।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिजय सुब्बा, एडीसी विकास सूरत गुरुंग, एसडीएम (मुख्यालय) तिरसांग तमांग, सहायक पर्यटन निदेशक दोरजी भूटिया, जिले के लिए स्वदेश दर्शन 2.0 कार्यक्रम समन्वयक गौरिका ग्रोवर एवं अन्य उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics