गंगटोक । गंगटोक जिले के पीठासीन और मतदान टीमों के लिए अंतिम दौर का प्रशिक्षण आज स्थानीय बुर्तुक डाइट कॉलेज संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के आखिरी दिन आज एसडीएम (मुख्यालय) जीएल मीणा, सहायक कलेक्टर अभिजीत पाटिल, प्रशिक्षण प्रबंधन टीम के डीपीओ सह नोडल अधिकारी सोनम वोंग्याल लेप्चा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान, एसडीएम (मुख्यालय) मीणा ने मतदान समाप्ति के बाद मतदान टीम द्वारा छह लिफाफे तैयार करने के बारे में जानकारी देते हुए मतदान के दिन पीठासीन अधिकारी के महत्व और उनके द्वारा दिए जाने वाले अतिरिक्त इनपुट के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विषयों जैसे मतदान दिवस की घटनाओं, मतदान दिवस पर, फॉर्म 17 ए, एनेक्सर-14, 17, मॉकपोल प्रक्रिया, मतदान वाले दिन जन जीवन परिदृश्य, मतदान समाप्ति और पीओ की भूमिका का उल्लेख किया। वहीं, पीठासीन और मतदान अधिकारियों की प्रस्तुति में ईवीएम और वीवीपैट की व्यवस्था, मतपत्र की विभिन्न श्रेणियों और मतदान केंद्र डेटा के बारे में जानकारी दी गयी। इस दौरान मतदान केन्द्र की स्थापना का प्रदर्शन भी किया गया।
वहीं, सहायक कलेक्टर अभिजीत पाटिल ने चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से बताते हुए विकलांगों, वरिष्ठ नागरिकों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को दिए गए विशेष प्रावधानों एवं अन्य विषयों पर बात की। साथ ही उन्होंने चुनावी ड्यूटी के दौरान प्रत्येक अधिकारियों के कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों के लिए ट्रैकर क्लाइंट ऐप पर भी व्यावहारिक सत्र भी शामिल किया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: