गंगटोक : सिक्किम में बीते 20 अगस्त को हुए एक बड़े भूस्खलन से सरकार द्वारा परिचालित एनएचपीसी का 510 मेगावाट के तीस्ता-V पावर स्टेशन को क्षति पहुंची है। सरकारी जल विद्युत कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एनएचपीसी ने बताया है कि इस भूस्खलन से पावर स्टेशन को लगभग 327.67 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पावर स्टेशन वर्तमान में चालू नहीं है और पिछले वर्ष अक्टूबर की बाढ़ के बाद बहाली का काम चल रहा है।
कंपनी के अनुसार, बीते 20 अगस्त को हुए भूस्खलन के कारण तीस्ता-V पावर स्टेशन (510 मेगावाट) में हुए कुल नुकसान की पुनर्निर्माण लागत 327.67 करोड़ रुपये है। उल्लेखनीय है कि 2008 में चालू हुई तीस्ता-V पावर स्टेशन (3 व 170 मेगावाट) एक रन-ऑफ-द-रिवर योजना है।
#anugamini #sikkim
No Comments: