sidebar advertisement

श्रम सचिव ने रंगपो ईएसआईसी डिस्‍पेंसरी का किया दौरा

रंगपो, 23 सितम्बर । सिक्किम राज्य श्रम विभाग राज्य में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) बीमित श्रमिकों एवं कर्मचारियों के हित में स्थानीय माइनिंग इलाके में स्थित ईएसआईसी डिस्पेंसरी को एक नए सुलभ स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना बना रहा है। लंबे समय से श्रमिकों एवं कर्मचारियों द्वारा की जा रही इस मांग को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पुराने चेक पोस्ट पर इस ईएसआईसी डिस्पेंसरी को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग द्वारा सारी व्यवस्था कर ली गई है और अगले कुछ ही दिनों में यह कार्य किया जाएगा।

इसी कड़ी में श्रम सचिव डॉ पी सेंथिल कुमार के नेतृत्व में श्रम विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को रंगपो ईएसआईसी डिस्पेंसरी का दौरा कर वहां के कामकाज का निरीक्षण किया। इसके साथ ही टीम ने डिस्पेंसरी को स्थानांतरित करने के लिए चिन्हित चेक पोस्ट स्थित नए भवन का भी मुआयना किया। इस टीम में विशेष श्रम आयुक्त डम्बर सिंह कुंवर, अतिरिक्त श्रम आयुक्त ताशी वांगमु शेरपा, संयुक्त श्रम आयुक्त शिरोमणि नियोपाने, सहायक श्रम आयुक्त डा विक्की प्रधान एवं डा आशीष लामा के साथ रंगपो ईएसआईसी डिस्पेंसरी के चिकित्सा अधिकारी, श्रम निरीक्षक, पैरामेडिकल कर्मी और पाकिम जिला तथा रंगपो महकमा के अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इस दौरान श्रम सचिव डा कुमार ने मरीजों के पंजीकरण, उपचार, दवा वितरण और अन्य सेवाओं के लिए एमआईएस पर ऑनलाइन पोर्टल के पूरे उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ईएसआईसी अधिकारियों की मदद से श्रम विभाग द्वारा जल्द ही अस्पताल कर्मचारियों, पैरामेडिकल कर्मियों के लिए इस पर एक प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। वहीं, टीम ने नई डिस्पेंसरी की प्रक्रिया को भी अंतिम रूप देते हुए इसके अधिक कुशल परिचालन हेतु नए उपकरणों की आवश्यकता का आकलन किया।

इसके साथ ही सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों से राज्य में श्रमिक कल्याण और विकास को बढ़ावा देने हेतु श्रम संबंधित कानूनों और नियमों को अधिक प्रभावी और स्पष्ट रूप से लागू करने का आह्वान करते हुए राज्य में ईएसआईसी चिकित्सा सुविधाओं एवं सहायता सुनिश्चित करके श्रमिक समुदाय की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने की दिशा में टीम के रूप में काम करने का आग्रह किया।

उल्लेखनीय है कि ईएसआईसी राज्य सरकार के माध्यम से केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय के तहत कर्मचारी बीमा योजना का प्रबंधन करता है। सिक्किम में यह योजना राज्य सरकार के श्रम विभाग के माध्यम से पात्र श्रमिकों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान करती है। इसके तहत, ईएसआई डिस्पेंसरियां बीमित कर्मचारियों (आईपी) को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करती हैं।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics