श्रम संस्कृति को व्यवहार में लाना होगा : लोकनाथ शर्मा

गेजिंग : सिक्किम सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग के सलाहकार और गेजिंग बर्मेक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक लोकनाथ शर्मा ने आज क्षेत्र में निर्मित विभिन्न बुनियादी ढांचे के विकास का औपचारिक उद्घाटन किया और उन्हें स्थानीय नागरिकों को सौंप दिया।

प्रथम चरण में विधायक शर्मा ने गेजिंग स्थित ओमचुंग ग्राम प्रशासन केंद्र में निर्मित सभा भवन का उद्घाटन किया। इसी प्रकार, दूसरे चरण में उन्होंने उद्यानिकी विभाग द्वारा निर्मित वीएलडब्ल्यू सेंटर मालबांस का लोकार्पण किया। इसके अलावा, आज उन्होंने गेजिंग के मध्य कटुवा गांव में निर्मित एक किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया, साथ ही रेथांग प्राथमिक विद्यालय के खेल के मैदान और स्कूल भवन का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सिक्किम दुग्ध संघ के अध्यक्ष यम कुमार मिश्र, जिला पंचायत, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक लोकनाथ शर्मा ने सबसे पहले विद्यालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने वाले भूस्वामी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्कूल पक्ष द्वारा उठाई गई सभी स्कूल संबंधी मांगों पर शीघ्र ही ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्‍होंने गेजिंग में विभिन्न भागों में सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सिरीथांग में निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का लक्ष्य इस बाजार को आधुनिक स्वरूप में बनाना है।

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अब हमें अपने समाज में श्रम संस्कृति को व्यवहार में लाना होगा, सरकार और समाज दोनों का सहयोग करना होगा तथा अपने स्तर पर जो हम कर सकते हैं, वह करना होगा। विधायक शर्मा ने घटती जनसंख्या और कृषि पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से अनुरोध किया कि वे अपने खेतों को बंजर न छोड़ें। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने स्कूल और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में निर्मित अनेक बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का आज ही उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार विकास प्रक्रिया को निरंतर आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि रेथांग में सड़क नहीं थी, लेकिन वर्तमान सरकार सड़क, स्कूल भवन और खेल के मैदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को ध्यान में रखकर काम करने में सफल रही है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics