नामची, 14 सितम्बर । हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में आज स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में हिंदी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंचायत अध्यक्ष खेमराज तिम्सिना के अलावा वरिष्ठ वैज्ञानिक व विभागीय प्रमुख इंद्र प्रसाद शिवकोटी, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला प्रभारी एडीओ योगराज प्रधान के साथ केवीके के विषयागत विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसके साथ ही, कार्यक्रम में केवीके, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला और बागवानी विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों और कार्यालय सहायकों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रमुख आईपी शिवकोटि ने हिंदी दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किए। साथ ही यहां एक निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सभी लोगों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। उल्लेखनीय है कि देश में 14 सितंबर 1949 से हिंदी दिवस की शुरुआत हुई, जिस दिन भारतीय संविधान के प्रारूपण के दौरान आधिकारिक भाषाओं पर समझौता हुआ था।
No Comments: