गंगटोक, 15 सितम्बर । जिले के बुर्तुक स्थित सिक्किम गवर्नमेंट कॉलेज का 11वां स्थापना दिवस आज समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ कार्यक्रम में राज्य के अतिरिक्त मुख्य शिक्षा सचिव आर तेलंग भी मौजूद रहे।
यहां अपने संबोधन में राज्यपाल ने कॉलेज के 11वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए इसके विकास में पूर्व प्रिंसिपल के प्रयासों की सराहना की। शिक्षा में सामाजिक प्रगति की नींव निहित होने की बात कहते हुए उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानन्द के प्रसिद्ध कथन ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए’ से ज्ञान प्राप्त करने हेु प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही उन्होंने भगत सिंह, बीआर अम्बेडकर और चन्द्रशेखर आजाद जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्षों के साथ एपीजे अब्दुल कलाम एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का हवाला दिया। ऐसे में उन्होंने उपस्थित सभी से चुनौतियों का सामना करने के बावजूद सफलता हेतु प्रयास करने का आग्रह किया।
वहीं, अतिरिक्त मुख्य शिक्षा सचिव आर तेलंग ने यहां छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावे हेतु विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कॉलेज द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त शिक्षा और दुनिया भर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में प्रवेश हेतु छात्रों को दी जाने वाली नर बहादुर भंडारी डिग्री फेलोशिप का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि इस फेलोशिप योजना के तहत पिछले वर्ष का चयन किया गया है और इस वर्ष भी दो छात्रों का चयन किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने से छात्रों को होने वाले फायदों का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में सुधार और विस्तार के लिए बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने सभी मौजूदा छात्रों को न केवल अपनी बौद्धिक क्षमताओं को विकसित करने, बल्कि सीखने के लिए आजीवन जुनून पैदा करने की सलाह भी दी।
बाद में, राज्यपाल ने सीड्स ऑफ होप एंड एक्शन के प्रदर्शनी स्टालों का दौरा किया। इससे पहले कार्यक्रम में पूर्व प्राचार्य डॉ एस दत्ता के साथ छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को कॉलेज में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज गायक मंडली के कॉलेज गीत से हुई। इसके बाद, कॉलेज प्रिंसिपल डॉ इयात्ता एम उप्रेती ने स्वागत भाषण दिया। वहीं, इस अवसर पर कॉलेज की पत्रिका ‘मृणाल : द मेटामोर्फोसिस’ का अनावरण भी हुआ। इस दौरान, कॉलेज के डीन डॉ विंकेला भूटिया, उपाध्यक्ष, एनआईईएलआईटी संयुक्त निदेशक खगेंद्र शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षा उपसचिव श्रीमती खुशबू गुरूंग के अलावा कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थिति थे।
No Comments: