सोरेंग । सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देश और सोरेंग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीते सोमवार को जौटार स्टेडियम में शुरू हुई अंतर विद्यालय पुरुष और महिला क्रिकेट प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। आज खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल मैचों में महिला वर्ग में कामलिंग हायर सेकेंडरी स्कूल और पुरुष वर्ग में सोमबारे हायर सेकेंडरी स्कूल ने अपने प्रतिद्विन्दयों को हरा कर विजेता का खिताब हासिल किया।
महिला वर्ग के फाइनल मैच में कामलिंग हायर सेकेंडरी स्कूल ने च्याखुंग हायर सेकेंडरी स्कूल को 46 रन से हराया। च्याखुंग स्कूल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जो सही साबित नहीं हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कामलिंग स्कूल ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट खोकर 125 रन बनाए। कामलिंग टीम की सलामी बल्लेबाज दीक्षा गुरुंग ने 54 रन बनाये। इसके जवाब में च्याखुंग स्कूल की टीम निर्धारित ओवरों में एक विकेट खोकर मात्र 79 रन ही बना पाई। च्याखुंग के लिए हबीवा खातून ने सर्वाधिक 34 रन बनाये। विजेता टीम की दीक्षा गुरुंग सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनीं।
इसी तरह पुरुष इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमबारे हायर सेकेंडरी स्कूल ने सोरेंग स्कूल को आठ विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोरेंग की टीम निर्धारित 15 ओवरों में 104 रन ही बना सकी। जवाब में सोमबारे स्कूल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। सोमवारे स्कूल के खिलाड़ी संघर्ष सुब्बा ने नाबाद 93 रन बनाये। उन्होंने अपनी विजेता पारी में 15 छक्के लगाए। इस आक्रामक बल्लेबाजी के लिए संघर्ष को मैन ऑफ द मैच के साथ टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।
आज प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव गोपाल शर्मा उपस्थित थे। उनके साथ खेल एवं युवा कार्य विभाग की उपनिदेशक ममिता गुरुंग, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे, उपाध्यक्ष नामग्याल तमांग, महासचिव अशोक सुब्बा और एसोसिएशन के सदस्य और भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
#anugamini
No Comments: