sidebar advertisement

आपदा के प्रभाव को कम करने में लगेगा लंबा समय : मंत्री लेप्‍चा

गंगटोक, 16 अक्टूबर । सिक्किम में आई विनाशकारी आपदा के बाद इसके प्रभाव को कम करने और सामान्य स्थिति बहाल करने हेतु प्रयास जोरों पर जारी हैं, लेकिन फिलहाल इसमें लंबा समय लगने की उम्मीद है। सिक्किम सरकार के सड़क व पुल मंत्री एवं लाचेन मंगन विधायक सामदुप लेप्चा ने आज यहां यह जानकारी दी।

मंत्री लेप्चा ने अनुगामिनी से बात करते हुए वर्तमान स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर सिक्किम में पर्यटकों की निकासी सफलतापूर्वक पूरी हो गई है। उनके अनुसार, बाढ़ से राज्य में भारी क्षति पहुंची है और सरकार सीमा सड़क संगठन के साथ मिलकर सड़कों की मरम्मत पर जोर-शोर से काम कर रही है। ऐसे में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य कोई छोटी उपलब्धि नहीं होगी।

मंत्री ने आगे कहा कि भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित लाचुंग की सड़क को बहाल करने में लगभग डेढ़ महीने का समय लगने का अनुमान है। चुंगथांग को लाचेन से जोड़ने वाली सड़कें भूस्खलन के कारण काफी बदहाल हैं। उनके अनुसार, भारतीय सेना, बीआरओ के साथ मिलकर इन्हें वापस उपयोग योग्य बनाने हेतु काम कर रही है। उन्होंने कहा, दुर्भाग्यवश, सड़कें पूरी तरह से टूटी होने के कारण इसमें कुछ समय लगेगा।

जानकारी के अनुसार, आपदा में सर्वाधिक प्रभावित उत्तर सिक्किम में लगभग 100 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, और कई अन्य क्षतियां हुई हैं। चुंगथांग में पुलों की स्थायी मरम्मत एक समय लेने वाली प्रक्रिया है एवं बेली ब्रिज का निर्माण डेढ़ माह के अंदर होने की उम्मीद है। ऐसे में उत्तर सिक्किम में सड़कों की व्यापक बहाली में लगभग 45 दिन लगने का अनुमान है।

वहीं, तीस्ता बाजार से सिलीगुड़ी तक सड़क कटाव के बारे में पूछने पर मंत्री लेप्चा ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए जिम्मेदार पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस सड़क की बहाली में लगभग दो सप्ताह लगने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल सरकार सड़क की मरम्मत में तेजी लाने के प्रयासों में सक्रियता से लगी हुई है। #anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics