sidebar advertisement

राजनीति को धर्म के साथ जोड़ना उचित नहीं : मुख्‍यमंत्री

कहा-जब हम बंटे होते हैं तो दूसरे हम पर अत्याचार करते हैं

 

नामची । अखिल किरात राई संघ सिक्किम के तत्वाधान में आज दक्षिण सिक्किम के अंतर्गत नामची के किसान बाजार में राज्य स्तरीय साकेवा उत्सव 2023 आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा राई, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, विभिन्न वोर्डों और संस्थानों के सलाहकार अध्यक्ष, जिला व ग्राम पंचायत सहित बड़ी संख्‍या में किरात समुदाय के लोगों ने शिरकत की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिंगिथांग स्थिति राई खिम के लिए कुल 8 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलान्यास भी किया। बाद में किसान बाजार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने राई जाति को साकेवा और भुजेल जाति को पुगल त्योहार की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं खुद इस समुदाय का हिस्सा हूं। उन्होंने कहा कि सिक्किम एक ऐसा स्थान है जहां सभी जाति की संस्कृति, परंपरा, आस्था और रीति-रिवाजों का सम्‍मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि साहित्य, संस्कृति, आस्था आदि राजनीति के चीज नहीं हैं। राजनीति में धर्म का होना जरूरी है, लेकिन राजनीति को धर्म के साथ नहीं जोड़ना चाहिए। उन्होंने 21वीं सदी में समय के अनुरूप ढलने वाले समाज में आगे बढ़ने में सक्षम होने पर जोर दिया।

स्वयं को मानव जाति एवं मानव धर्म का प्रतिनिधि बताते हुए मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि जब से हमारी पार्टी सरकार में आयी है, तब से वे विभिन्न जातीय संगठनों और धार्मिक आस्था केंद्रों का हरसंभव समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, वर्तमान सरकार ने इन चार वर्षों में राई समुदाय के लिए बहुत सारे काम किए हैं। उन्होंने आज सिंगिथांग कोपचे में 8 करोड़ की लागत से राई खिम की आधारशिला रखे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा किरात राई मनकामना मंदिर, राई अनुसंधान केंद्र, पारेंग गांव में किरात राई मंदिर का काम लगातार किया जा रहा है। वहीं, बैगुने में 10 करोड़ की लागत से रोदुंग खिम का काम भी चल रहा है, जबकि गंगटोक का राई भवन भी पूरा हो चुका है। उन्होंने राई भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा, जब हम बंटे होते हैं तो दूसरे हम पर अत्याचार करते हैं, इसलिए हमें सिक्किम में एकजुट रहना चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रतिबंधित सरकारी छुट्टी देने का वादा करते हुए विजय मणि थुलुंग के नाम पर आर्ट अकादमी एवं गैलरी बनाने की भी घोषणा की और भविष्य में राई समाज के लिए और कार्य करने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान, आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक और मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव जैकब राई ने कहा कि 1990 में अखिल किरात राई संघ के पंजीकरण के बाद से यह संगठन समुदाय की भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक परंपराओं की रक्षा कर रहा है। वहीं, विपक्षियों द्वारा साकेवा त्योहार के राजनीतिकरण के आरोप पर उन्होंने कहा कि अब हम एक सीमा रेखा खींचने के लिए भी मजबूर हैं। उनके अनुसार, पिछले वर्ष 25 सितंबर को ही पुरानी कमिटी को भंग कर संघ के नियमानुसार नई कमिटी गठित की गयी है। इसके साथ ही, पिछली सरकार के कार्यकाल में राई समुदाय की समस्याओं के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 25 साल के सरकार काल में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं राई समुदाय के लोगों ने ही की थी और काफी लोगों ने राज्य से पलायन भी किया। पिछली सरकार में एक राई जाति का व्यक्ति प्रथम श्रेणी का सरकारी आपूर्तिकर्ता या ठेकेदार नहीं हो सकता था। उन्होंने कहा कि एसडीएफ सरकार ने केवल ग्रामीण क्षेत्रों में राई समुदाय को भ्रमित किया है। वहीं, उन्होंने वर्तमान सरकार के तहत राई समुदाय के सामूहिक विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि समाज का विकास करना है तो हमें एकजुट होना चाहिए।

आज के कार्यक्रम में साकेवा महोत्सव समिति के अध्यक्ष भोज राज राई ने स्वागत भाषण दिया और ऑल सिक्किम राई संघ के अध्यक्ष मोहन डुंगमाली ने महोत्सव पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics