नामची । मानसून के दिनों में खेत की फसल को बुरी नजरों एवं प्रकोप से बचाने हेतु मनाए जाने वाले दो दिवसीय रांकी मेला समारोह आज स्थानीय किसान मार्केट सभागार में शुरू हुआ।
नामची जिला प्रशासनिक केंद्र के सहयोग से मेला समारोह समिति द्वारा आयोजित इस मेले के उद्घाटन समारोह में राज्य के शहरी विकास मंत्री भोज राज राई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ बारफुंग विधायक रिक्शल दोरजी भूटिया, ज़ूम-सालघारी विधायक मदन सिंचुरी, एनएमसी अध्यक्ष गणेश राई, उपाध्यक्ष सावित्री तमांग, डीसी अनुपा तामलिंग, एडीसी सुभाष घिमिरे के अलावा एसडीएम, विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री भोज राज राई ने नामची की जनता को रांकी मेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, जो जिले की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने बताया कि यह त्योहार खेती के मौसम के समापन के दौरान रांकी भूत के पुतले को जलाकर फसलों की बीमारी और दुर्भाग्य को दूर भगाने के लिए मनाया जाता है।
इसके अलावा, उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा और संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए नामची वासियों से शहर को स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखने में सरकार का समर्थन करने का आग्रह किया। उन्होंने जिले के बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ाने में राज्य सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की भी सराहना की।
वहीं, कार्यक्रम में मेला आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ताशी दोरजी तमांग ने उत्सव के महत्व पर जानकारी देते हुए बताया कि रांकी मेले का मुख्य आकर्षण के तौर पर शाम को रांकी भूत के पुतले का दहन किया जाएगा जो नकारात्मकता के बहिष्कार और फलदायी भविष्य सुनिश्चित करने का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने इस उत्सव को नामची की समृद्ध पाककला और कारीगरी विरासत को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बताते हुए युवा पीढ़ी को ऐसे आयोजनों में भाग लेने और भावी पीढि़यों के लिए सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान, रांकी मेला समारोह की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर पुस्तिका का विमोचccन भी किया गया। वहीं, समारोह में ग्रामीण खेल, राज्य स्तरीय महिला मैराथन और महिला वरिष्ठ नागरिक वॉकथॉन, विभिन्न जातीय समुदायों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन और विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं के विस्थापन सहित कई गतिविधियां भी हुईं। साथ ही यहां स्थानीय स्वाद के साथ मनाने के लिए विभिन्न समुदायों द्वारा पारंपरिक खाद्य स्टॉल भी लगाए गए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य के महत्व को बताने के लिए मेला समिति द्वारा आज पहले दिन ओपन महिला मैराथन और ओपन महिला वरिष्ठ नागरिक वॉकथॉन का आयोजन हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: